लालू के लाल तेज प्रताप यादव अपने बयानों और कारनामों के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं। तेज प्रताप आज एकबार फिर से मीडिया की सुर्खियों में शामिल रहे। दरअसल बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने बुधवार को साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे। उन्हें साइकिल पर देख हर कोई हैरान रह गया। जब उनसे साइकिल से दफ्तर आने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव मेरे सपने में आए थे। इसके बाद मेरे मन में आया कि साइकिल से दफ्तर जाऊं। इससे पर्यावरण भी बचेगा।
Published: undefined
तेज प्रताप ने दावा किया कि सुबह 9 बजे जब वे सो रहे थे, तब उन्हें नेताजी मुलायम सिंह सपने में दिखे। इस दौरान मुलायम सिंह ने उनसे बहुत सी बातें कीं। उन्हें गले लगाया। इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने उनके साथ साइकिल भी चलाई। तेज प्रताप यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को अपने सपने के बारे में पूरा बताया है। तेज प्रताप यादव ने कहा- मैं सपने में वृंदावन जा रहा था। रास्ते में नेताजी का सैफई गांव पड़ा, तो सोचा कि एक बार वहां घूम लेता हूं। जब वहां पहुंचा तो देखा कि नेताजी कुछ नेताओं के साथ बैठे हुए थे, उन्होंने जब मुझे देखा तो कहा कि अरे तेजप्रताप तुम यहां, उसके बाद हमने कहा कि पूरा गांव आपका घूमना चाहते हैं, और साइकिल से ही घूमना चाहते हैं।
Published: undefined
तब उन्होंने दो साइकिल मंगवाई। वह और मैं साथ में साइकिल चला रहे थे। उसके बाद घूमते समय किसी महिला ने नेताजी को अपनी समस्या बताई। महिला ने पूछा कि यह आपके साथ कौन है तो उन्होंने कहा कि यह तेजप्रताप जी हैं। यह बिहार से आए हैं। इसके बाद वहां पर नेताजी के साथ मैंने शादी का फंक्शन अटेंड किया। वहां पर भी लोग उनको साइकिल के साथ देख कर चौंक गए।
मेरी नेताजी से पॉलिटिकल बातें हुईं। उन्होंने मुझे कहा कि आप डिपार्टमेंट संभाल रहे हैं, आप आगे बढ़ गए। आपको मेरा आशीर्वाद है। आप बहुत ऊंचाई तक जाइए। इसके बाद उन्होंने मुझे अपनी घड़ी भी दी। घड़ी लेने के बाद मैं भावुक हो गया और मैंने उनसे आशीर्वाद लिया।
Published: undefined
मैं रोने लगा तो नेताजी भी मेरे साथ रोने लगे। मैंने कहा कि नेताजी आप हम सभी को छोड़ कर चले गए हैं। नेता जी ने कहा कि मैं छोड़कर आप लोगों को कहीं गया नहीं हूं। आप ही लोगों के बीच में हूं।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि सुबह करीब 9 बजे मैंने सपना देखा था। मेरे सपने में नेताजी मुलायम सिंह आए थे, उन्होंने बहुत सारी बातें हमसे की और हमारे मन में आया कि आज हम साइकिल से अपने विभाग चलते हैं। सपने में नेताजी ने खुद मेरे ही साथ साइकिल चलाया, इससे ज्यादा सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है? उन्होंने कहा कि सभी लोग साइकिल से चलें, इससे पर्यावरण हमारा बचा रहेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined