मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने का आदेश दिया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, “मतदाता सूची में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजी थी। उसी के बाद अशोकनगर कलेक्टर जामोद को हटाया गया है। आयोग ने राज्य सरकार से तीन अधिकारियों का पैनल मंगाया है, जिसके आधार पर नए कलेक्टर की नियुक्ति की जाएगी।”
कांग्रेस ने अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप-चुनाव की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि एक मतदाता के नाम पांच-पांच जगह हैं। इस शिकायत को आयोग ने मुंगावली में जांच में सही पाया भी है। इसी आधार पर कलेक्टर को हटाया गया है।
इससे पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में गड़बड़ी पर मुंगावली क्षेत्र के ही तीन बूथ लेवल अधिकारियों केा निलंबित किया था। मुंगावली और कोलारस में 24 फरवरी को मतदान होने हैं और नतीजे 28 फरवरी को आएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined