शुक्रवार को देश भर में मनाए जा रहे विजयदशमी के दौरान पंजाब से बेहद दर्दनाक खबर आयी। पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी पर रावण दहन के दौरान जुटे सैकड़ों लोग एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में 100 से भी ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है। इस बीच अमृतसर प्रशासन ने भी हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गया और लोग अपनों को ढूंढने की कोशश में यहां-वहां बिलखते देखे गए।
अमृतसर के जौड़ा फाटक इलाके में ये हादसा उस समय हुआ, जब वहां रेलवे ट्रैक के पास स्थित मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे। इसी बीच रावण के पुतले में आग लगने के बाद उसके गिरने की आशंका में लोग इधर-उधर भागने लगे और रेलवे ट्रैक पर चले गए। लेकिन इसी बीच वहां से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों लोग हताहत हो गए। बताया जा रहा है कि पटाखों के विस्फोट के शोर की वजह से लोगों को ट्रैक पर आती ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी, जिसकी वह से ये हादसा हुआ है। हादसा इतना अचानक हुआ कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दर्जनों लोगों के मरने की आशंका है। अमृतसर पुलिस ने इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
Published: 19 Oct 2018, 10:53 PM IST
हादसे पर दुख जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मदद के लिए खुला रखने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। अमरिंदर सिं ने एक ट्वीट कर बताया कि दशहरा पर हुए दुखद रेल हादसे में राहत और बचाव कार्य को देखने के लिए वह खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों का सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का ऐलान किया है।
Published: 19 Oct 2018, 10:53 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अमृतसर में दशहरे के मौके पर हुए रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “पंजाब में हुआ रेल हादसा, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, स्तब्ध करने वाला है। मैं राज्य सरकार और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से दुर्घटनास्थल पर तुरंत लोगों को राहत उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
Published: 19 Oct 2018, 10:53 PM IST
अमृतसर में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ”अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं। यह त्रासदी दिल दहलाने वाली है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे शीघ्र ठीक हो जाएं। अधिकारियों से तत्काल जरूरी मदद प्रदान करने के लिए कहा गया है।”
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की अपनी यात्रा रद्द करते हुए भारत वापस लौटने का फैसला किया है। वहीं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल राहत और बचाव का जायजा लेने के लिए अमृतसर रवाना हो गए हैँ। इस बीच रेल मंत्रालय ने हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं ।
Published: 19 Oct 2018, 10:53 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Oct 2018, 10:53 PM IST