बिहार की आठ लोकसभा सीटों के करीब 1.5 करोड मतदाताओं में से 45.21 प्रतिशत ने शनिवार अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बिहार की इन आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार की सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
Published: undefined
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आठ लोकसभा सीट -वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में अपराह्न तीन बजे तक क्रमशः 47.49 प्रतिशत, 47.31 प्रतिशत, 46.71 प्रतिशत, 48.19 प्रतिशत, 48.94 प्रतिशत, 41.51 प्रतिशत, 39.81 प्रतिशत और 41.47 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
Published: undefined
इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और आठ महिला हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined