आमतौर पर जन्म से ही अंधे हस्तिनापुर के पौराणिक राजा धृतराष्ट्र के नाम का इस्तेमाल सत्ता में बैठे जनता के प्रति उदासीनता और उसके साथ हो रहे अन्याय को अनदेखा करने वाले राजा के लिए किया जाता है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज महाभारत काल के इस पौराणिक चरित्र से पीएम मोदी की तुलना करते हुए कहा, “2019 के आम चुनाव में अपनी हार को महसूस करते हुए प्रधानमंत्री मोदी धृतराष्ट्र बन गए हैं। उनका एकमात्र लक्ष्य घृणा और विभाजनकारी राजनीति का जहर फैलाकर चुनाव जीतना है।” संस्कृत के एक श्लोक को उद्धृत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि विवेकहीन को वेद भी मार्ग नहीं दिखा सकते। उन्होंने बीजेपी पर भारतीय संस्कृति को खत्म करने का आरोप लगाया।
Published: undefined
ईस्ट इंडिया कंपनी से बीजेपी की तुलना करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि “अंग्रेजों की तरह ही बीजेपी फूट डालो और राज करो की नीति में भरोसा करती है।” सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी दुर्योधन की तरह सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे को खत्म कर रही है। उन्होंने कांग्रेस की तुलना भारत के लोगों की रक्षा के लिए जहर पीने वाले भगवान शिव से करते हुए कहा कि देश के लोगों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी उस जहर को अपने कंठ में धारण कर लेगी।
कांग्रेस को सभी की पार्टी बताते हुए सुरजेवाला ने कहा, “भारतीय संस्कृति अतिवाद नहीं, अहिंसा का नाम है। भारतीय संस्कृति सत्ताभोग नहीं, त्याग का नाम है। भारतीय संस्कृति दूसरों का तिरस्कार नहीं, स्वीकार्यता का नाम है।” सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और मोदी जी बार-बार पूछते हैं कि कांग्रेस का धर्म क्या है? कांग्रेस का धर्म है, भारतीयता। हम फिर दोहराते हैं कि कांग्रेस देश के हर नागरिक, हर धर्म, हर जाति, हर भाषा, हर रंग और हर क्षेत्र के लोगों की पार्टी है और उनका प्रतिनिधित्व करती आई है और हमेशा करती रहेगी।
कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी के रूप में प्रचारित करने के बीजेपी के प्रयासों के संदर्भ में सुरजेवाला की टिप्पणी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी बताया था। आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशीला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए इसे केवल मुस्लिम पुरुषों की पार्टी बताया था।
Published: undefined
पीएम के इस बयान को गंभीर बीमार मानसिकता करार देते हुए रविवार को आनंद शर्मा ने माफी की मांग की थी। सोमवार को सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म संभाव और वासुधैव कुटुंबकम के दर्शन में विश्वास करने वाली पार्टी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined