द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्यों के बीच टकराव कराने की ‘‘घटिया रणनीति’’ अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें ‘‘सांप्रदायिक नफरत के दुष्प्रचार’’ से चुनाव में कोई मदद नहीं मिल रही है।
Published: undefined
स्टालिन ने मोदी पर काल्पनिक कहानियां गढ़ने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों के नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने संबंधी मोदी का आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठा है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के दक्षिणी सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश और सनातन धर्म का अपमान किया लेकिन दोनों ही दलों ने चुप्पी साधे रखी।
डीएमके अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह बीजेपी ही थी जिसने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले का ‘‘मनीष कश्यप जैसे यूट्यूबर्स’’ द्वारा किए गए झूठे दावे जैसे फर्जी खबरों का समर्थन और प्रोत्साहन किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी दावे समाज में विभाजन पैदा करने के उद्देश्य से किया गया एक प्रकार का नफरती दुष्प्रचार था।
Published: undefined
कश्यप को पिछले साल तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर ‘‘हमलों’’ पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में (तमिलनाडु) पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कश्यप, पिछले महीने बीजेपी में शामिल हुए थे।
स्टालिन ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने पर कुछ नहीं कहा, जो उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए काफी लाभकारी होगा।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined