राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके घर जाकर मुलाकात की। पश्चिम बंगाल के चुनावों से पहले हुई इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज कर दी हैं। भागवत और दिग्गज अभिनेता मिथुन की इस मुलाकात ने इन खबरों को हवा दे दी है कि 5 साल के अंतराल के बाद वे फिर से राजनीति में वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभिनेता ने राजनीति में वापसी की सभी अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि वे कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की यात्रा के दौरान भागवत से मिले थे, लिहाजा मुंबई आने पर उन्होंने उनसे मुलाकात की। बता दें कि इससे पहले इन दोनों ने नागपुर में भी मुलाकात की थी।
Published: 16 Feb 2021, 3:17 PM IST
इस मुलाकात को लेकर चक्रवर्ती ने कहा, "अटकलें मत लगाइए। मेरा और भागवत का आध्यात्मिक जुड़ाव है। हम लखनऊ में मिले थे और तब मैंने उनसे अनुरोध किया था कि जब भी वह मुंबई आएं, तो मुझसे जरूर मिलें।"
Published: 16 Feb 2021, 3:17 PM IST
बता दें कि इन दोनों दिग्गजों की मुलाकात पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों से पहले हुई है। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद रह चुके मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल से हैं और राज्य की जनता के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 16 Feb 2021, 3:17 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Feb 2021, 3:17 PM IST