देश

अहमदाबाद में वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की गुमशुदगी से हड़कंप, शाम को पार्क में बेहोश मिले

सोमवार को अहमदाबाद में वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की गुमशुदगी से हड़कंप मच गया। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया और हाईवे जाम कर दिया। शाम को वे एक पार्क में बेहोश पाए गए। 

फोटो सोशल मीडिया
फोटो सोशल मीडिया अस्पताल में भर्ती वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया

विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सोमवार को अचानक गायब हो गए। उनकी गुमशुदगी से हड़कंप मच गया, मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन शाम को वे अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में एक पार्क में बेहोश मिले। उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया सोमवार सुबह अचानक लापता हो गए। जब काफी खोजबीन के बाद भी तोगड़िया का पता नहीं चला तो विश्व हिंदू परिषद के नेता रणछोड़ भरवाड़ ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में अर्जी दी। अर्जी में कहा गया प्रवीण तोगड़िया सुबह से मिल नही रहे। सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए जल्द ढूंढा जाए।

Published: undefined

वीएचपी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे राजस्थान पुलिस ने एक केस के सिलसिले में तोगड़िया को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इससे इनकार कर दिया। लेकिन जब पुलिस ने कहा कि उनके बारे में न तो राजस्थान पुलिस और न ही गुजरात पुलिस के पास कोई जानकारी है, तो संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के थाने में प्रदर्शन किया।

शाम होते-होते सैकड़ों वीएचपी कार्यकर्ता सोला थाने में जमा हो गए और वीएचपी अध्यक्ष का पता लगाने की मांग करते हुए गांधीनगर हाईवे जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में शामिल वीएचपी की गुजरात इकाई के महासचिव रणछोड़ भारवाड़ ने कहा, ''हमारे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 10 बजे से लापता हैं। वह कहां और किस हाल में हैं, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की है। अभी तक साफ नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार किया है या नहीं।''

Published: undefined

वहीं अहमदाबाद के सोला पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जे एस पटेल ने बताया कि राजस्थान पुलिस की टीम तोगड़िया के खिलाफ एक पुराने केस में जारी वारंट तामील कराने आई थी, लेकिन वे अपने घर पर नहीं मिले थे। इसके लिए पहले राजस्थान पुलिस ने स्थानीय थाने से मदद मांगी थी। पटेल ने कहा कि तोगड़िया उनकी हिरासत में नहीं हैं। उनके खिलाफ आईपीसी 188 के मामले में गंगापुर सेशंस कोर्ट ने वारंट जारी किया है। वहीं, राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया की गिरफ्तारी या उन्हें हिरासत में लेने से इनकार किया।

वहीं राजस्थान में भरतपुर रेंज के आईजी आलोक वशिष्ठ ने कहा, ''हमारी टीम ने तोगड़िया को गिरफ्तार नहीं किया। मेरी जानकारी के मुताबिक, गंगापुर से गुजरात गई पुलिस टीम वारंट तामील कराए बगैर लौट रही है, क्योंकि वह अहमदाबाद में नहीं मिले। ये सिर्फ अफवाह है कि वो हमारी हिरासत में हैं।''

लेकिन विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता जय शाह का दावा था कि प्रवीण तोगड़िया को एक पुराने केस में राजस्थान पुलिस ने संगठन के पालड़ी दफ्तर से हिरासत में लिया था। पुलिस अफसर उन्हें अपने साथ ले गए।

लेकिन रात होते-होते प्रवीण तोगड़िया अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके के एक पार्क में किनारे बेहोश हालत में मिले। बताया जा रहा है कि उनका शुगर लेवल बहुत नीचे चला गया था, जिसके कारण वे बेहोश हो गए। उन्हें एंबुलेंस बुलाकर चंद्रमणि अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

वीएचपी का कहना है कि उनके साथ क्या हुआ, इसका पता उनके पूरी तरह होश में आने के बाद ही लगेगा। इस बीच चंद्रमणि अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ रूप अग्रवाल ने कहा है कि तोगड़िया को रात करीब 9-20 बजे अस्पताल लाया गया, उनका शुगर लेवल डाउन था, उन्हें उसी के मुताबिक दवा दी गई, और अब वे सामान्य हैं।

जो खबरें मिल रही हैं, उसके मुताबिक तोगड़िया सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे वीएचपी दफ्तर से एक रिक्शा में बैठकर कहीं चले गए। हालांकि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अपने साथ आने से मना कर दिया। रिक्शे में बैठकर वे कहां गए थे, किसी को नहीं मालूम।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined