देश

छत्तीसगढ़: आदिवासियों चेहरे की मुस्कुराहट दे रही बदलते बस्तर का संदेश, बघेल सरकार के प्रयासों से आए परिवर्तन!

छत्तीसगढ़ के बस्तर की पहचान नक्सल प्रभावित इलाके के तौर पर हुआ करती थी, अब यहां के लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कहते हैं कि बस्तर बदल रहा है, यह यहां के लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट बताती है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

छत्तीसगढ़ के बस्तर की पहचान नक्सल प्रभावित इलाके के तौर पर हुआ करती थी, अब यहां के लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कहते हैं कि बस्तर बदल रहा है, यह यहां के लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट बताती है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री बघेल इन दिनों कांकेर जिले के प्रवास पर हैं। उन्होंने यहां ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों को करीब से देखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े तीन साल पहले के कांकेर और अब के कांकेर में बहुत अंतर आया है। स्कूल अच्छे हो रहे हैं तो पढ़ाई का स्तर भी बढ़ रहा है। गाँव में जो काम कर रहे हैं, उसका असर शहर में भी दिख रहा है।

Published: undefined

बघेल ने कहा अधिकारियों से कहा, बस्तर बदल रहा है। आप लोंगों ने काम किया। आप सभी ने काम किया तो अब सबके चेहरे पर संतुष्टि और मुस्कुराहट है। कहीं तनाव नहीं दिख रहा, आदिवासी से लेकर व्यापारी तक सभी तनाव मुक्त हैं। पर्यटन के लिए टाटामारी, लिमदरहा केंद्र खुल गया है। कांकेर के कुछ एरिया में पहुंच मार्ग बन रहा है। कोदो, कुटकी, रागी भी कांकेर की पहचान बन रही है। इनको बढ़ावा देना है, वैल्यू एडिशन करना है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने प्रवास के दौरान कहा, बस्तर की अपनी अलग पहचान है। भौगोलिक से लेकर वनोपज और पर्यटन से लेकर नक्सल तक की बात होती है। साढ़े साल में बस्तर और कांकेर में परिवर्तन दिख रहा है। पिछले साढ़े तीन सालों में जो परिवर्तन हुए हैं, वो सबको दिख रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों ने काम किया है।

Published: undefined

आदिवासियों की स्थिति में आ रहे बदलाव का जिक्र करते हुए बघेल ने कहा, आदिवासियों की आय के साधन बढ़े हैं। हर विधानसभा में बैंक की माँग आ रही है। आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है। मोटरसाइकल, कार, ट्रेक्टर के शो रूम बढ़े है। इतना ही नहीं कृषि में किसानों की रुचि बढ़ी है, इसी कारण बैंकों की मांग बढ़ी है, क्षेत्र में हो रही समृद्धि के कारण लोग वाहन खरीद रहे हैं, वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है, यह सुखद संकेत हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined