देश

कार्यक्रम में न बुलाए जाने के बाद मनीष सिसोदिया का ट्वीट- हैप्पीनेस क्लास नफरत और छोटी मानसिकता का हल

दिल्ली के शिक्षा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “हैप्पीनेस क्लास सभी नफरतों और छोटी मानसिकता का हल है। मैं खुश हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दुनिया को एक रास्ता दिखा रहे हैं। दुनिया ये जानने के लिए उत्सुक है कि हम हैप्पीनेस क्लास में क्या कर रहे हैं।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप दिल्ली सरकार के स्कूल में लगने वाली हैप्पीनेस क्लास देखने जाएंगी। 25 फरवरी को मिलेनिया के कार्यक्रम से पहले शनिवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाकर हैप्पीनेस क्लास का जायजा लिया। हैप्पीनेस क्लास में शिरकत करने के बाद सिसौदिया ने कहा, “फिर से हमारी सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब मैं दिल्ली सरकार के किसी स्कूल में जा रहा हूं।”

Published: undefined

मिलेनिया ट्रंप के हैप्पीनेस क्लास में आने के कार्यक्रम पर उन्होंने कहा, “हमारे पास उनकी रिक्वेस्ट आई थी और हमने कहा था कि अगर वह आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। उनके आने को लेकर कुछ स्कूलों की व्यवस्थाएं भी देखी गई हैं, लेकिन वे कौन से स्कूल हैं और उनकी तैयारियों की क्या स्थिति है या उनके आने का स्टेटस क्या है, इस पर मैं अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा, क्योंकि सुरक्षा कारण भी हैं और यह पूरा मामला भारत सरकार की देखरेख में विदेश मंत्रालय के आधीन है।”

Published: undefined

पहले शिक्षा मंत्री सिसोदिया और मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिलेनिया ट्रंप के साथ इस आयोजन में जाना था, लेकिन अब वे नहीं जा रहे हैं। इस पर सिसोदिया ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, “हैप्पीनेस क्लास सभी नफरतों और छोटी मानसिकता का हल है। मैं खुश हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दुनिया को एक रास्ता दिखा रहे हैं। दुनिया ये जानने के लिए उत्सुक है कि हम हैप्पीनेस क्लास में क्या कर रहे हैं।”

Published: undefined

आम आदमी पार्टी (आप) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “आप सरकार की ओर से केंद्र को बता दिया गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप जब दिल्ली सरकार के स्कूल में पहुंचेंगी तो उनका स्वागत करने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया वहां मौजूद रहेंगे। शुक्रवार तक यह कार्यक्रम कायम रहा, लेकिन शनिवार सुबह दिल्ली सरकार को सूचना मिली कि मिलेनिया ट्रंप के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया नहीं होंगे। उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है।”

Published: undefined

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद में रोड शो के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि मिलेनिया ट्रंप की स्कूल यात्रा को लेकर फिलहाल केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से बातचीत चल रही है। यदि केंद्र सरकार और अमेरिकी अधिकारियों से अनुमति मिली तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिलेनिया ट्रंप की स्कूल यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया