बिहार में वर्ष के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कई जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।
बिहार सरकार गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लो को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पहले ही प्रोन्नति दे दी गई है, लेकिन फिलहाल वे पटना के एसएसपी बने रहेंगे।
Published: undefined
इसके अलावा अरवल के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है, जबकि प्रमोद कुमार मंडल को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 बनाया गया है। आशीष भारती को गया का एसएसपी, राकेश कुमार को एसएसपी, मुजफ्फरपुर, स्वप्न जी मेश्राम केा औरंगाबाद का एसपी, आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी तथा कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी बनाया गया है।
संजय कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना का एसपी, नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण), पटना, गौरव मंगला को सारण का एसपी, संतोष कुमार को एसपी, पुलिस कार्यबल, पटना बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्रा को एसपी, पूर्वी चंपारण, विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी, हृदयांकांत को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला), सासाराम का दायित्व सौंपा गया है।
Published: undefined
स्वर्ण प्रभात को एसपी, गोपालंगज, विनित कुमार, एसपी, रोहतास, अम्ब्ररिश राहुल को एसपी, नवादा, प्रमोद यादव को एसपी, भोजपुर, मोहम्मद कासिम को एसपी, अरवल, मनीष कुमार को एसपी बक्सर बनाया गया है। इसके अलावा अमृतेन्दु शेखर ठाकुर को एसपी रेल पटना तथा ललित मोहन शर्मा को एसपी कैमूर बनाया गया है।
इसके अलावे कई आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इनमें से अधिकांश वे अधिकारी हैं, जिन्हें हाल ही में प्रोन्नति दी गई है। लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह का प्रोन्नति के बाद मुंगेर का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग में बतौर सचिव पदस्थापित अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है।
Published: undefined
विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह अगले आदेश तक अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वंदना किन्नी को स्थानांतरित करते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी बनाया गया है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस अगले आदेश तक पीएचईडी के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। पीएचइडी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक कंफेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गोपाल मीणा को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। भूअभिलेख निदेशक जय सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार को पूर्णिया का आयुक्त बनाया गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined