देश

भारी बारिश की वजह से कई ट्रेन रद्द, मुंबई से दिल्ली तक असर, देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

नर्मदा नदी पर भरूच-अंकलेश्वर के बीच पुल संख्या 502 पर जल स्तर खतरे के निशान - 40 फीट से ऊपर पर मंडरा रहा है, इससे रेलवे यातायात बंद करना पड़ा और रद्द करना पड़ा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

गुजरात और मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई लंबी दूरी की ट्रेनें लेट चल रही है, तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। बारिश की वजह से पश्चिमी रेलवे पर मुंबई-दिल्ली सेक्टर पर कई लंबी दूरी की ट्रेनों के शेड्यूल को बिगाड़ दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Published: undefined

नर्मदा नदी पर भरूच-अंकलेश्वर के बीच पुल संख्या 502 पर जल स्तर खतरे के निशान - 40 फीट से ऊपर पर मंडरा रहा है, इससे रेलवे यातायात बंद करना पड़ा और रद्द करना पड़ा।

Published: undefined

सोमवार (18 सितंबर) को रद्द की गई ट्रेनों में  22953 (मुंबई-अहमदाबाद), 20901 (मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत), (गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत), 12009 (मुंबई - अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस I), 19015 (दादर- पोरबंदर), 12933 (मुंबई-अहमदाबाद), 12931 (मुंबई-अहमदाबाद), 82901 (मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस), 12471 (बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-स्वराज एक्सप्रेस), 12925 (बांद्रा टी-अमृतसर) शामिल हैं।

Published: undefined

वापसी की ओर, रद्द की गई ट्रेनों में 12010 (अहमदाबाद-मुंबई), 12934 (अहमदाबाद-मुंबई), 12932 (अहमदाबाद-मुंबई), 82902 (अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस), 22954 (अहमदाबाद-मुंबई), और 09172 ( भरूच-सूरत) शामिल हैं।

Published: undefined

पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि  04711 (बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस), जिसने शनिवार को अपनी यात्रा शुरू की थी, और अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट हुई थी, अब मुंबई तक चलेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined