दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में भड़की हिंसा पर काबू पाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए हैं। इसी मामले पर आज (गुरुवार) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में पार्टी के शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पार्टी शिष्टमंडल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की प्रमुख नेता प्रियंका गांधी, अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता शामिल थे।
Published: undefined
राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह राजधर्म की रक्षा के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करें। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा शर्मनाक है।’
Published: undefined
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘हम आपसे (राष्ट्रपति) अपील करते हैं कि गृह मंत्री (अमित शाह) को पद से हटाएं। कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रपति कोविंद से केंद्रीय गृह मंत्री को हटाने की अपील करते हुए कहा कि शाह ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया। सोनिया गांधी ने कहा कि, ‘राष्ट्रपति ने कहा कि वह हमारी मांगों का संज्ञान लेंगे, हम काफी संतुष्ट हैं।’
Published: undefined
राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि हिंसा के कारण 34 लोगों की जान गई है, कारोबारी लूटपाट के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि ‘हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर कहा कि हिंसा के दौरान केंद्र एवं दिल्ली सरकार मूकदर्शक बनी रही।’
Published: undefined
इससे पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा के लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था। सोनिया ने इसे अमित शाह का फेलियर बताते हुए इस्तीफे की मांग की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined