देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना से सबसे प्रभावित शहरों में से एक है। सरकार की ओर से लगातार कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कोशिश का वादा भी किया जा रहा है। लेकिन असल में ये वादे और दावे खोखले साबित हो रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को जरूरती चीजें तो छोड़िए वक्त में मर रहे शख्स को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हो रही है। इंदौर और खंडवा से एक ऐसी ही मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक परिवार अपने सदस्य के इलाज के लिए शहर के अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा, लेकिन किसी अस्पताल ने मरीज को एडमिट तक नहीं किया।
Published: undefined
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उस शख्स की जान चली गई। जब उस शख्स को समय पर इलाज ही नहीं मिला तो उनसे स्कूटी पर ही दम तोड़ दिया। परिवार के सदस्य ने बताया कि इंदौर में मरीमाता क्षेत्र निवासी 55 साल के पांडुराव चांदवे करीब 8-10 दिन से बीमार थे, उन्हें सर्दी-जुकाम भी था। सोमवार को परिजन उन्हें लेकर एमवायएच की फ्लू ओपीडी में पहुंचे थे। परिजन का आरोप है कि एक्स-रे लिया व दवाइयां देकर उन्हें घर भेज दिया गया। परिजन मंगलवार को फिर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, जब एंबुलेंस नहीं मिली तो इंदौर के पांडू राव चांदने को उनके बड़े भाई और पत्नी एक्टिवा में बिठाकर दो तीन अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे लेकिन कहीं उनका इलाज नहीं हुआ। एमवाय अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Published: undefined
वहीं मृतक के भाई की माने तो एमवाय अस्पताल की पार्किंग से ही उन्होंने सीएमएचओ को फोन कर बता दिया था कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हुई है। हमसे वहां से कहा गया कि आप यह बात मैसेज कर दो। इसके बाद भी जब देर तक कोई नहीं आया तो हम शव घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब है कि भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देशभर में अबतक कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं मरनेवालों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है।
Published: undefined
आपको बता दें, एंबुलेंस समय पर ना मिलने से राज्य में ये तीसरी मौत है। वहीं ऐसी ही एक घटना राज्य के खंडवा में सामने आई। जिल के खड़कपुरा अग्रवाल धर्मशाला की गली में रहने वाले बुजुर्ग शेख हमीद की मंगलवार दोपहर को तबीयत खराब हुई थी। उन्हें सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद उनके पुत्र ने लगातार एम्बुलेंस 108 पर फोन लगाते रहे, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची, इसके बाद पुत्र व अन्य परिजन बीमार बुजुर्ग को स्कूटी पर लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में कम नहीं होगा कोरोना का कहर! वैज्ञानिकों के नए रिसर्च से भारत की बढ़ी चिंता
Published: undefined
वहीं प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला भी बोला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर सूबे में शवराज की वापसी करार दिया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है-‘मप्र में लौट आया शवराज: इंदौर, देवास के बाद अब खंडवा में भी मरीज़ के लिये एम्बुलेंस नही पहुँची, परिजन स्कूटी से ही मरीज़ लेकर निकले लेकिन रास्ते में मौत हो गई। हे ! मौतप्रेमी महामानव, कितनी मौतों के बाद गुनाह क़बूलोगे..?
अब लाशों का अंबार है,
शिवराज की सरकार है’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined