पश्चिम बंगाल की धरती पर इस समय सियासी जंग चल रहा है। बीजेपी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दूसरी विरोधी पार्टियां हमलावर है। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मथुरापुर में रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर पलटवार किया। ममता ने कहा कि नरेंद्र मोदी को इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी का भाई बताते हुए चुनौती दी कि वह इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।
Published: undefined
ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि वे विद्यासागर की मूर्ति बनाएंगे। बंगाल के पास मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त धन है। क्या वह 200 साल पुरानी विरासत लौटा सकते हैं। हमारे पास सबूत हैं और आप कहते हैं कि टीएमसी ने यह किया है। आपको शर्म नहीं आती? उन्होंने झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए। झूठे। आरोप साबित करो, वरना हम आपको जेल तक ले जाएंगे।
Published: undefined
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, 'बीती रात हमें मालूम चला कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत है कि नरेंद्र मोदी की रैली के बाद हम कोई रैली न कर सकें। चुनाव आयोग बीजेपी का भाई है, पहले यह निष्पक्ष था और अब देश में हर कोई कह रहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी को बिक गया है।' उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दुखी हूं लेकिन कहने के लिए कुछ नहीं है। मैं यह कहने के लिए जेल जाने के लिए तैयार हूं। मैं सच बोलने से नहीं डरती।'
Published: undefined
इससे पहले पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार उसी जगह पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की पंचधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित कर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को जवाब देगी। मोदी ने ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने के लिए टीएमसी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था। जिसका ममता बनर्जी ने जवाब दिया।
Published: undefined
तृणमूल अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिमाएं तोड़ना बीजेपी की आदतों में से एक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने त्रिपुरा में भी ऐसा ही किया था। ममता ने बीजेपी पर सोशल मीडिया में फर्जी वीडियो डाल कर दंगे भड़काने की कोशिश करने के भी आरोप लगाए। ममता बनर्जी ने रैली में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए। वो काफी देर तक ये नारा लगवाती रहीं। रैली में आए लोग उनका साथ भी दे रहे थे। ममता के ‘चौकीदार’ कहने पर भीड़ से ‘चोर है’ की आवज काफी देर तक आती है। ममता ने ‘गली गली में शोर है, चोकीदार चोर है’ के नारे भी लगावाए।
Published: undefined
ममता बनर्जी ने बीजेपी और पीएम मोदी को ‘बंगाली कंगाली’ वाले बयान पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी। ममता ने कहा कि जो पांच साल में राम मंदिर नहीं बना सके वो प्रतिमा क्या बनवाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined