कर्नाटक महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राज्य के नए उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री सावदी को पद से हटाए जाने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि सावदी 2012 में विधानसभा में अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे। हम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हैं।
Published: undefined
बता दें कि 2012 में सावदी दो और दूसरे बीजेपी नेता सीसी पाटिल और कृष्णा पालमर के साथ विधानसभा में अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे। अब येदियुरप्पा सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। फिलहाल सावदी न ही विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार को अस्थिर करने में सावदी ने अहम भूमिका निभाई थी।
Published: undefined
सावदी के खिलाफ बीजेपी में भी विरोध की लहर उठ रही है। पार्टी के एक गुट ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने का विरोध किया था। वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि सावदी ने विधानसभा के अंदर इस तरह की हरकत की थी, ऐसे में उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined