आज मुंबई में महाविकास अघाड़ी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की जमकर आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं 22 जनवरी को कालाराम मंदिर गया था। 23 जनवरी को नासिक में कहा गया कि बीजेपी मुक्त राम चाहती है। अयोध्या और नासिक बीजेपी मुक्त राम हो गए हैं। जहां-जहां राम हैं, वहां-वहां बीजेपी हार गई है। राम बीजेपी मुक्त हो गए हैं।
Published: undefined
जब उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि जो लोग चले गए हैं क्या वह उन्हें वापस लेंगे? इस पर उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।
बता दें कि शनिवार को महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों ने मुंबई में मीडिया से बात की। इस दौरान पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमारी मीटिंग हुई है। हम सब साथ हैं, सभी साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, हम सभी दल चुनाव साथ लड़ेंगे।
Published: undefined
उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक पुराना गाना है। पारिजात में मेरे दरवाजे के पास फूल क्यों गिरते हैं? गाना माणिक वर्मा का है। अगर आप नहीं जानते तो शरद पवार जानते हैं। फिर भी हम पारिजातक को पानी डालने के लिए नहीं छोड़ेंगे। कुछ महीने पहले अमित शाह ने कहा था, नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं, चंद्रबाबू के लिए दरवाजे बंद हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि बीजेपी के ही लोग कहते थे कि संविधान बदलने वाला है। उन्होंने ही इस कथा को स्थापित किया था। अच्छे दिन की कहानी का क्या हुआ? 15 लाख का क्या हुआ? अगर हम चीजों को 2014 तक ले जाएं, तो कहानी किसने तय की?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined