महाराष्ट्र में बारिश की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मुंबई समेत कई अन्य शहरों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कई घंटों तक महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश पड़ सकती है। महाराष्ट्र के रायगढ़ समेत कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। बाढ़ के हालातों को देखते हुए पुणे नगर निगम विभाग ने 500 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। इसके अलावा पुणे में एनडीआरएफ की टीम ने एक गाय को भी सुरक्षित तरीके से बचा लिया।
Published: undefined
मौसम विभाग ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर हाई टेड की तीव्रता बढ़ने के अनुमान के साथ अलर्ट जारी किया है। वकोला और अंधेरी समेत कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह से नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। नासिक के त्रंबकेश्वर मंदिर में बाढ़ का पानी भर गया है। इसके अलावा कल्याण समेत कई रेलवे स्टेशनों पर भी पानी ही पानी नजर आरहा है।
Published: undefined
सांता क्रूज और मिलन सब-वे के पास भी बारिश की वजह काफी पानी जमा हो गया है। लगातार बारिश की वजह से रविवार को यातायात भी प्रभावित हुआ। रविवार को भी खराब मौसम के चलते कई ट्रेनें और फ्लाइट्स रद्द हुईं। इस बीच पालघर में 16 साल के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
Published: undefined
हालांकि रविवार को ज्यादातर ऑफिसों की छुट्टी होने की वजह से ट्रेन रद्द होने से लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। मध्य रेलवे सेवा के प्रमुख प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पटरियों पर कई जगह पानी भर जाने के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई में) और कर्जत, कसारा और खोपोली के बीच मेन लाइन और हर्बर लाइन पर सुबह आठ बजे से सेवाएं निलंबित हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा, 'यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए एहतियाती तौर पर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। प्रत्येक घंटे स्थिति का आकलन किया जा रहा है।'
दूसरी तरफ मुंबई हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक शहर आने वाली दो उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और छह उड़ानों को इंतजार करने को कहा गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined