शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) को अगर जीत का भरोसा नहीं होता तो वह आगामी महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में तीसरा उम्मीदवार नहीं उतारती। ठाकरे ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एमवीए के सभी तीन उम्मीदवार विजयी होंगे।
Published: undefined
एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कुछ छोटे दल शामिल हैं।राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे। ग्यारह विधान पार्षदों का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो जाएगा।
Published: undefined
चुनाव तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एमवीए नेताओं के साथ बैठक के बाद ठाकरे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने प्रदन्या सातव (कांग्रेस), जयंत पाटिल (पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी) और मिलिंद नार्वेकर (शिवसेना यूबीटी) को चुनाव मैदान में उतारा है।
Published: undefined
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधान सभा में विपक्ष के मौजूदा संख्या बल के मद्देनजर उसके केवल दो उम्मीदवार ही विधान परिषद चुनाव जीत सकते हैं। ठाकरे ने कहा, ‘‘हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे।’’
Published: undefined
यह पूछे जाने पर कि विपक्षी गठबंधन के पास अपने तीसरे उम्मीदवार की जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि हमें जीत का विश्वास न होता तो हम ऐसा नहीं करते।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined