देश

मध्य प्रदेश: कटनी में थाने के अंदर दादी और पोते की पिटाई का मामला, थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित

सोशल मीडिया पर बुधवार से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें थाने के भीतर पुलिसकर्मी एक महिला और उसके पोते की पिटाई करती नजर आ रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार हरकत में आई।

फोटो: वीडियो ग्रैब
फोटो: वीडियो ग्रैब 

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कथित तौर पर दादी और पोते की पिटाई के सोशल मीडिया पर वायरल हुए मामले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Published: undefined

सोशल मीडिया पर बुधवार से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें थाने के भीतर पुलिसकर्मी एक महिला और उसके पोते की पिटाई करती नजर आ रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार हरकत में आई। पहले थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया, और अब थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत डीआईजी रेलवे को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच के आधार पर तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है।

Published: undefined

पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का बड़ा विषय है कि थाने के भीतर हुई पिटाई का वीडियो आखिर वायरल हुआ कैसे। थाने के अंदर जो कैमरा लगा हुआ है वह पुलिस का है और जो भी रिकॉर्डिंग होती है वह आधिकारिक होती है। लेकिन पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया तक पहुंचा कैसे, इस बात की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined