मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ओम प्रकाश सखलेचा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य की सियासत में हड़कंप मच गया है। विधायक ने बीते तीन दिनों में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से न केवल मुलाकात की बल्कि शुक्रवार को राज्यसभा के चुनाव में मतदान भी किया था। कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सखलेचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे नीमच के जिस इलाके में रहते है उसे पहले ही कंटेनमेट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, सखलेचा बीते तीन दिन से राजधानी में है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के विभिन्न आयोजनों और बैठकों मे भी हिस्सा लिया था। अब तो सखलेचा के संपर्क में आए विधायक भी अपनी जांच करा रहे है।
Published: undefined
कांग्रेस ने सखलेचा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और उनके द्वारा राज्यसभा की प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफरी का कहना है कि, 'बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पॉजिटिव, तीन सवाल- क्या कोरोना संक्रमित विधायक को बगैर पीपीई किट के विधानसभा मे लाकर बीजेपी ने सभी 205 विधायको और प्रदेश की जनता को संक्रमण के खतरे में नही डाल दिया? यदि सकलेचा कोरोना संक्रमित थे या उनमे लक्षण थे तो इसकी जानकारी उन्होंने और बीजेपी ने क्यों छुपाई ? कोरोना पॉजिटिव छुपाने वालों पर केस दर्ज करने वाली सरकार क्या सकलेचा पर केस दर्ज करने की हिम्मत दिखा पाएगी?'
Published: undefined
राज्य में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जब वे राज्यसभा के लिए मतदान करने आए तो उन्हें पीपीई किट पहनाकर विधानसभा परिसर में लाया गया था। वे एम्बुलेंस से आए थे और उनके साथ जो सुरक्षा कर्मी थे वे भी पीपीई किट पहने थे साथ ही कोरोना केा लेकर तय किए गए सभी प्रोटोकाल का पालन किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined