देश

LokSabha Elections2024: बिहार में सभी सात चरणों में चुनाव, पहले चरण में औरंगाबाद और गया में मतदान

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी बिहार में सात चरणों में चुनाव कराए गए थे। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

बिहार में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव,
बिहार में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव,  फोटो: IANS

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को तारीखों की घोषणा कर दी। पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होने हैं। बिहार में भी लोकसभा चुनाव 2019 की तरह इस बार भी सभी चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 19 अप्रैल को चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा। जबकि, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Published: undefined

तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर और पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्रों में मत डाले जाएंगे।

Published: undefined

इसके अलावा छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे।

Published: undefined

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी बिहार में सात चरणों में चुनाव कराए गए थे। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। 2019 में बीजेपी ने अपनी सभी 17 सीटें जीती थी जबकि, जेडीयू को 16 सीटें मिली थी। दिवंगत रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के खाते में एक सीट गई थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined