हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस न केवल राज्य में सभी चार लोकसभा सीटें जीतेगी, बल्कि उन छह विधानसभा सीटों पर भी ‘छक्का’ लगाएगी, जहां उपचुनाव हो रहे हैं।
Published: undefined
ठाकुर शिमला लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के प्रभारी हैं।
ठाकुर ने सोलन में संवाददाताओं से कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का भावनात्मक रिश्ता है, जबकि दूसरी ओर, बीजेपी पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा कर रही है और उनके नाम पर वोट मांग रही है।
Published: undefined
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट के लिये चुनाव और छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव एक जून को होंगे।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि शिमला से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप 900 में से 400 पंचायतों में विकास सुनिश्चित करने में विफल रहे।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि दिवंगत कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी शिमला से लगातार छह बार कांग्रेस के टिकट पर जीते थे और उनके बेटे विनोद सुल्तानपुरी इस बार पार्टी के उम्मीदवार हैं और वह निर्वाचन क्षेत्र के हर कोने का दौरा कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के मंत्री ने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में कश्यप का कार्यकाल ‘‘निराशाजनक’’ रहा और बीजेपी 2021 में मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा उपचुनाव हार गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined