गुरुवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीती में कांग्रेस के लिए बड़ी रहत लेकर आया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और शरद पवार की पार्टी एनसीपी को समर्थन देंगे। इसके अलावा राज ठाकरे बीजेपी के खिलाफ चुनावी रैलियां करेंगे।
राज ठाकरे के ऐलान के बाद एमएनएस के सभी नेताओं ने कहा कि बीजेपी के दिन अब भर गए हैं और ये रैलियां बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ होंगी। गुरुवार को राज ठाकरे जिन 9 जगहों पर बीजेपी के विरोध में और आघाडी (कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन) के समर्थन में सभा करेंगे, वहां कांग्रेस पार्टी के 4 और एनसीपी के 5 उम्मीदवार एनडीए के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
Published: undefined
राज ठाकरे ने कहा कि वे गठबंधन के उस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे जो बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ टक्कर देने की स्थिति में होगा। इससे एमएनएस का वोट भी गठबंधन उम्मीदवार को मिलेगा और बीजेपी का वोट प्रतिशत कम होगा। मनसे नेताओं ने दावा किया है कि वे भले ही लोकसभा चुनाव न लड़ रहे हों लेकिन लोगों को राज ठाकरे पर पूरा भरोसा है।
बता दें कि पिछले दिनों मुंबई के दादर में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के उम्मीदवार एकनाथ गायकवाड़ के साथ एमएनएस नेता संदीप देशपांडे भी शामिल हुए थे। तब से ही अघाड़ी गठबंधन के लिए एमएनएस के समर्थन की अटकलें लगनी शुरु हुई थी। फिलहाल देखना यह होगा कि राज ठाकरे का ये फैसला महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के लिए कितना लाभकारी सिद्ध होता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined