देश

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण की 117 सीटों पर मतदान आज, जानिए पिछली बार इन सीटों पर किसने मारी थी बाजी

आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए देश के 16 राज्यों की 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा महबूबा मुफ़्ती, आजम खान और जया प्रदा जैसे कई दिग्गज इस बार मैदान में हैं। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान शुरू होगा। इन सीटों में आधे से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के पास है। केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज मतदान कराए जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी और वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में अपनी जीती हुई सीटों को बरकरार रखना बड़ी चुनौती होगी।

पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों में अकेले बीजेपी ने 62 सीटों पर कब्जा किया था। इसके अलावा पिछली बार कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आयी थीं। तीसरे चरण के लिए बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5 महाराष्ट्र की 14, कर्नटक की 14, गुजरात की सभी 26, जम्मू कश्मीर की 1, उड़ीसा की 6, असम की 4, तमिलनाडू की 1, छत्तीसगढ़ की 7, केरल की सभी 20, गोवा की 2 , त्रिपुरा की 1, दादर हवेली और दमन दीव की 1 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे।

कुल राज्य: 16

कुल लोकसभा सीट: 117

कुल उम्मीदवार: 1622

1. उत्तर प्रदेश

सीट: 10

कुल उम्मीदवार: 120

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत सीट पर वोट डाले जाएंगे। इन 10 सीटें में से बीजेपी के पास सात और सपा के पास तीन सीटें हैं।

2. गुजरात

सीट: 26

कुल उम्मीदवार: 371

गुजरात की खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड और मेहसाणा सीट पर वोट डाले जाएंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 26 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

3. महाराष्ट्र

सीट: 14

कुल उम्मीदवार: 249

तीसरे चरण में महाराष्ट्र की जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकानांगले सीट पर मतदान होगा। पिछले चुनावों में बीजेपी को 6, शिवसेना को ३ और एनसीपी को 4 सीटें मिली थी।

4. केरल

सीट: 20

कुल उम्मीदवार: 227

केरल की इन 20 सीटों में इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा और पथानामथिट्टा सीट शामिल है। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इन 20 सीटों में से यूडीएफ को 12 और एलडीएफ को 8 सीटें मिली थी। यूडीएफ में कांग्रेस 8, मुस्लिम लीग 2, आरएसपी 1 और केरल कांग्रेस 1 सीट मिली थी। जबकि एलडीएफ में सीपीआई (एम ) 7 और सीपीआई 1 सीट मिली थी।

5. ओडिशा

सीट: 6

कुल उम्मीदवार: 61

ओडिशा की संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर सीटों पर मतदान होगा। इन सभी 6 सीटों पर पिछली बार बीजेडी को जीत मिली थी।

6. गोवा

सीट: 2

कुल उम्मीदवार: 12

गोवा की दो सीटों, नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा सीट पर मतदान होगा। 2014 में बीजेपी इन दोनों सीटों को जीतने में कामयाब रही थी।

7.कर्नाटक

सीट: 14

कुल उम्मीदवार: 237

कर्नाटक की चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा सीट है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से बीजेपी को 10 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली थीं।

8. बिहार

सीट: 5

कुल उम्मीदवार: 82

बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीट है। इन 5 सीटों में से आरजेडी ने 2, कांग्रेस ने 1, एलजेपी ने 1 और बीजेपी 1 सीट जीती थी।

9. छत्तीसगढ़

कुल सीट: 7

कुल उम्मीदवार: 123

छत्तीसगढ़ की सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर मतदान होगा। इन 7 सीटों में से 6 बीजेपी और एक कांग्रेस ने जीती थी।

10. पश्चिम बंगाल

कुल सीट: 5

कुल उम्मीदवार: 61

पश्चिम बंगाल में बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद सीट है। इन 5 सीटों में से कांग्रेस ने 3 और टीएमसी ने 2 सीट जीती थीं।

11. असम

कुल सीट: 4

कुल उम्मीदवार: 54

असम की धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा और गुवाहाटी सीट पर मतदान होगा। इन चार सीटों में से बीजेपी के पास 1 और एयूडीएफ को 3 सीटें मिली थीं।

12. जम्मू-कश्मीर

कुल सीट: 1

कुल उम्मीदवार: 4

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर पिछली बार पीडीपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार फिर से पीडीपी से महबूबा मुफ़्ती चुनाव लड़ रही हैं।

13. दादर नागर हवेली

कुल सीट: 1

कुल उम्मीदवार: 11

पिछली बार लोकसभा चुनाव में दादर नागर हवेली सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

14. दमन दीव

कुल सीट: 1

कुल उम्मीदवार: 4

दमन दीव सीट से भी पिछली बार बीजेपी जीती थी।

15. त्रिपुरा

कुल सीट: 1

कुल उम्मीदवार: 3

त्रिपुरा पूर्व सीट, सीपीएम ने जीती थी।

16. तमिलनाडु

सीट: 1

कुल उम्मीदवार: 3

तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान किया जाना था लेकिन एक उम्मीदवार के करीबी के घर से चुनाव से ठीक पहले भारी मात्रा में कैश बरामद होने की वजह से चुनाव आयोग ने वेल्लोर में चुनाव रद्द किये जाने का आदेश दिया था।

Published: 22 Apr 2019, 6:29 PM IST

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा मुलायम सिंह यादव, आजम खान, वरुण गांधी जया प्रदा और महबूबा मुफ़्ती समेत कई बड़े दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे इसी साल 23 मई को घोषित किये जाएंगे।

Published: 22 Apr 2019, 6:29 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Apr 2019, 6:29 PM IST