बीजेपी ने पंजाब के होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने उनकी जगह सोम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। इसी से दुखी होकर सांपला ने ट्विटर पर लिखा, ’बहुत दुख हुआ भाजपा ने गऊ हत्या कर दी।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णविस ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा कि राहुल गांधी और पाकिस्तान ही एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। अच्छा होता कि किसी कांग्रेसी नेता को मिसाइल से बांधकर बालाकोट में दाग दिया जाता।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे। इस दौरान एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले 25 अप्रैल को पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो भी करेंगे।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
बीजेपी ने एक लिस्ट जारी कर पंजाब की 3 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। लिस्ट में सबसे अहम नाम फिल्म अभिनेता सन्नी देओल का है, जिन्होंने आज ही बीजेपी की सदस्यता ली है। लिस्ट में उन्हें गुरुदासपुर सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ से बीजेपी ने एक बार फिर अभिनेत्री किरण खेर पर भरोसा जताया है। इसके अलावा लिस्ट में तीसरा नाम सोम प्रकाश का है, जिन्हें पार्टी ने होशियारपुर (सु) से उम्मीदवार बनाया है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी मंगलवार को अमेठी के डीह में चुनाव प्रचार के दौरान अचानक से वहां एक दुकान में जा पहुंची। उन्होंने महिला दुकानदार से हालचाल पूछा और काफी देर तक उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दुकान में काफी वक्त बिताया।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
गुजरात के अहमदाबाद में मतदान के बाद पीएम मोदी द्वारा भाषण देने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। अभिषेक मनु सिंघवी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने आयोग से इस मामले में पीएम मोदी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मंगलवार को पीएम मोदी ने अपना वोट डालने के बाद जुलूस निकाला और भाषण भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का हथियार आईईडी है, जबकि लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है। वोटर आईडी, आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर है। इसलिए वोटर आईडी की महत्ता को समझें और मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करें।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, क्या शान है, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हत्या के आरोपी हैं और उनका बेटा जय शाह एक जादूगर है, जो 50,000 रुपए को 3 महीने में 80 करोड़ रुपए बना देता है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वे आएं और मुझसे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी मुझसे बहस करने से बच रहे हैं। उन्हें डर लगता है कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए। राहुल गांधी ने कहा मोदी मुझसे बहस करने आएंगे तो वे देश को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
मंच से राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनके बेटे जय शाह पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह हत्या के आरोपी हैं और उनके बेटे जादूगर हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
मध्य प्रदेश के जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों पर हमला बोला है और न्याय योजना के जरिए गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही हम ‘न्याय’ योजना लागू करेंगे और देश के 20 फीदसी सबसे गरीब परिवारों के खाते में 72 हजार रुपये सालाना डालेंगे।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
गुजरात के अहमदाबाद में मतदान के बाद पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शाम 5.30 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा और पीएम मोदी की शिकायत करेगा।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है। एसडीएम दफ्तर के अंदर घुसकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एनसीपी कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। एनसपी कार्यकर्ता पर भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को काला झंडा दिखाने का आरोप है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित और अजय माकन ने नामांकन दाखिल कर दिया है। शीला दीक्षित उत्तर पूर्वी दिल्ली से और अजय माकन नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
राजस्थान के डूंगरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “आदिवासियों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। मैं हिंदुस्तान के आदिवासियों को संदेश देना चाहता हूं कि 2019 में जो सरकार बनेगी, वो आपकी सरकार होगी।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, “मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों का झूठ बोला। मैं आपको सच बताता हूं। हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने के साथ अतिरिक्त पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।”
राहुल गांधी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार 15 लोग देश का 1 लाख करोड़ रुपये चोरी करके भाग गए। वो आपका पैसा था। इसलिए हम आपके लिए "न्याय" लेकर आए हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
प्रक्षा ठाकुर के बाद एनआईए ने भी एनआई के विशेष कोर्ट में अपान जवाब दाखिल कर दिया है। एनआई ने कहा है कि प्रज्ञा के चुनाव लड़ने को लेकर उनका कोई लेनादेना नहीं है। एनआईए ने कहा कि यह मामला चुनाव और चुनाव आयोग से जुड़ा है।
गौरतलब है कि एनआईए कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई है। यह याचिका मालेगांव ब्लास्ट केस के पीड़ित ने लगाई है। पीड़ित ने याचिका में कहा है कि मालेगांव ब्लास्ट केस में प्रज्ञा को स्वास्थ्य कारणों के तहत जमानत दी गई थी। लेकिन जमानत मिलने के बाद प्रक्षा बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा ने बेटे अब्दुल्ला आजम के जया प्रदा पर दिए गए बयान का बचाव किया है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली के अपने सातवें उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने गायक हंसराज हंस को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से मैदान में उतारा है। यहां से उदित राज सांसद हैं, जिनका पत्ता इस बार साफ हो गया है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान दौरे के दौरान बेणेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। पर्चा भरने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों के सेवा का मौका दिया है। एक ड्राइवर का बेटा होने की वजह से मैं गरीबों की परेशानी को समझता हूं। मैं लोगों में उनकी परेशानी सुनन और समझने के लिए जाऊंगा।”
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा कि जैसे मेरे पिता ने अटल जी के साथ मिलकर काम किया वैसे ही मैं मोदी जी के साथ मिलकर काम करूंगा।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई की एनआईए कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है। एनआईए कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई है। यह याचिका मालेगांव ब्लास्ट केस के पीड़ित ने लगाई है। पीड़ित ने याचिका में कहा है कि मालेगांव ब्लास्ट केस में प्रज्ञा को स्वास्थ्य कारणों के तहत जमानत दी गई थी। लेकिन जमानत मिलने के बाद प्रक्षा बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
याचिका के जवाब में प्रज्ञा ने कहा है कि पब्लिसिटी पाने के लिए कोर्ट में उनके खिलाफ चाचिका दायर की गई है। प्रक्षा ने यह भी कहा कि यह याचिक राजनीति से प्रेरित है ऐसे में इसे कोर्ट को खारिज कर देना चाहिए।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
दिल्ली में नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं वास्तव में देश के लिए कुछ करना चाहता हूं और पिछले 5 वर्षों में हमारे पीएम ने जो कुछ भी किया है, मैं उस विरासत को आगे ले जाना चाहता हूं।”
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, “जो चित्र मेरे सामने है, इस देश में किसी एक पार्टी की सत्ता अब नहीं आएगी। सत्ता आएगी एनडीए की, हम सब एनडीए के सहयोगी हैं और एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
तीसरे चरण के मतदान के बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉडर्र के बंदरचुआं के करीब नक्सलियों ने आईईडी से धमाका किया है। हालांकि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पूरे देश में लाखों युवा मतदान के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। कई ऐसे युवा हैं जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। उनके हाथ में भारत का भविष्य है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे हर भारतीय के लिए न्याय चाहते हैं और वे समझदारी से मतदान करेंगे।”
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच वोट डालने से पहले अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में राहुल गांधी, अमित शाह, मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में सबसे ज्यादा वीआईपी उम्मीदवार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के खिलाफ एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को मैदान में उतारा है। वहीं एलडीएफ गठबंधन ने पीपी सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर और जज (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से प्रत्याशी शशि थरूर इस बार जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं। इस बार थरूर का मुकाबला मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन और सीपीआई के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री सी दिवाकरन के साथ है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
बिहार के मधेपुरा में इस बार आरजेडी के दिग्गज नेता शरद यादव और जन अधिकारी पार्टी (जाप) के नेता और वर्तमान सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव आमने-सामने हैं। इस सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव भी मैदान में हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार चुनाव मैदान में है। बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी साल 1998 से इस सीट पर जीतते रहे, लेकिन इस बार पार्टी ने यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ डॉ. सीजे चावड़ा को मैदान उतारा है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
ओडिशा की पुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र इस बार तीन दलों बीजेपी, कांग्रेस और बीजेडी के प्रवक्ताओं के बीच एक दिलचस्प चुनावी लड़ाई का गवाह बनने वाला है। बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। वहीं मौजूदा सांसद और बीजेडी के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र के अलावा कांग्रेस के सत्यप्रकाश नायक भी चुनाव मैदान में हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
महाराष्ट्र के बारामती से शरद पवार की बेटी और एनसीपी की सुप्रिया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ बीजेपी ने कांचन कुल को चुनाव मैदान में उतारा है। बारामती सीट से शरद पवार सात बार सांसद रह चुके हें और एक बार अजित पवार यहां से सांसद रहे हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
केरल के एर्नाकुलम संसदीय सीट पर इस बार 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नाथनन को टिकट दिया है। उनका मुकबला सीपीएम के पी. राजीव और कांग्रेस के हीबी इडेन से है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
कर्नाटक की कलबुर्गी लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सांसद हैं। खड़गे के खिलाफ बीजेपी ने उमंग जी जाधव और बीएसपी ने केबी वासु को उम्मीदवार बनाया है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके सामने पिछले चुनाव में हारे प्रेम शाक्य को उतारा है। कांग्रेस ने मुलायम सिंह को वॉक ओवर दिया है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
यूपी की बरेली लोकसभा सीट से सिर्फ 2009 को छोड़कर 1989 से 2014 तक केंद्रीय मंत्री बीजेपी के संतोष गंगवार जीतते रहे हैं। उनके सामने इस बार अपनी अगली पारी की चुनौती है। गठबंधन से एसपी के हिस्से में आई इस सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक भगवतशरण गंगवार को उतारा है जो संतोष गंगवार की मुश्किले बढ़ा सकते हैं।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी चुनाव मैदान में हैं। पीलीभीत से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा को गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यह सीट अपना दल (कृष्णा पटेल) को दी है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। समाजवादी पार्टी ने यहां से अपने कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को उतारा है तो बीजेपी ने उनका मुकाबला करने के लिए हाल ही में पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री जया प्रदा को टिकट दिया है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
यूपी के फीरोजाबाद से यादव परिवार के बागी शिवपाल यादव अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं और अपना राजनीतिक भविष्य बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां से उनके सामने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को उतारा है।
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Apr 2019, 6:41 AM IST