बीजेपी नेता और कर्नाटक के चामराजनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास प्रसाद ने स्व. राजीव गांधी पर दिए पीएम मोदी के बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा है राजीव गांधी ने कम उम्र में ही देश के लिए बहुत कुछ किया। अटल बिहारी वाजपेयी भी उनकी प्रशांस करते थे। पीएम मोदी को उनके बारे में कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं थी।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अनियंत्रित पशुओं की समस्या एक गंभीर विषय बन गयी है। ये गांवों में लोगों की खेती-किसानी नष्ट कर रहे हैं और शहरों में इनकी वजह से लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। इस संबंध में बीजेपी सरकार की विफलता और उदासीनता घोर निंदनीय है।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “उनकी हालत उन बच्चों के जैसी है जो अपना होमवर्क नहीं करते और स्कूल आ जाते हैं। जब टीचर उनसे पूछते हैं तो वे कहते हैं, नेहरूजी ने मेरा पर्चा ले लिया और छिपा दिया। मैं क्या करूं इंदिराजी ने कागज की कश्ती बना दी मेरे होमवर्क की और पानी में डूबो दी।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक दिल्ली की लड़की आपको खुली चुनौती दे रही है। चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी, जीएसटी और महिलाओं की सुरक्षा पर लड़कर दिखाएं। जो आपने पूरे देश के नौजवानों से झूठे वादे और धोखा किया है उस पर चुनाव लड़कर दिखाए।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। पार्टी प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा है। वहीं कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के रोड शो ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की गली गली में शोर है, चौकीदार चोर है।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मोदी जी कृप्या कर देखिए की आपकी नीतियों ने सुनैना के साथ किया है।” उन्होंने आगे कहा कि न्याय योजना उसकी साहस और धीरज के लिए है। न्याय योजना गरीबी की बेड़ियों को तोड़ देगा। न्याय योजना सुनैना और उसके जैसे लाखों लोगों के जीवन को बदल देगा।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आधे से ज्यादा चुनाव खत्म हो चुके हैं और मैं कह सकता हूं कि चौकीदार अब प्रधानमंत्री बनने नहीं जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ के नारे मैंने और कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया। यह जनता की ओर से आया है। यह जनता की आवाज है। उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान मैंने कहा कि चौकीदार ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था और वादा किया था कि हर देशवासी के खाते में 2 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। इसके बाद 10-15 युवाओं ने कहा ‘चोर है’। मैंने पहली बार में उनका नारा नहीं सुना था। तो मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या कहा? उन्होंने कहा, ‘चोर है’। यह नारा कांग्रेस पार्टी या मैंने नहीं दिया है, बल्कि देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं ने यह नारा दिया है।”
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
किसानों और युवाओं की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेहुल, नीरव और विजय माल्या जैसे लोगों के गले मिलते है लेकिन किसानों के गले कभी नहीं मिलते है। युवाओं के साथ कभी भी नहीं दिखाई देते हैं।
राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे के संबंध में फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये डील अनिल अंबानी को देने के लिए कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने राफेल डील पर अंबानी की चौकीदारी की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली की सड़कों से गुजर रहा था तभी एक लाल बत्ती पर मैं रुका। उसी समय पास में रुके एक ऑटो के चालक ने उन्हें देखकर कहा कि चौकीदार चोर है।
नोटबंदी और जीएसटी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आपको लाइन में खड़ा कर दिया और आपसे झूठ बोला कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। लाइन में आप खड़े थे लाइन में अनिल अंबानी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी खड़े थे क्या। अगर कालाधन के खिलाफ लड़ाई थी तो ईमानदार लोग में लाइन में क्यों खड़े
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो शुरू कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन प्रियंका गांधी यह रोड शो कर रही हैं। इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। सड़क पर जनसैलाब उमड़ा है।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “न्याय’ योजना लागू करने के अलावा केंद्र में सरकार बनते ही हम कई बड़े फैसले लेंगे। हम कानून में बदलाव करने जा रहे हैं। सरकार बनते ही कानून में बदलाव करेंगे। हमारी सरकार में कर्ज नहीं चुकाने पर किसानों को जेल में नहीं डाला जाएगा।”
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ अन्याय किया है और अब हम ‘न्याय’ करेंगे। केंद्र में सरकार बनते हम ‘न्याय’ योजना लागू करेंगे। इस योजना के तहत देश के सबसे ज्यादा 20 फीसदी गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना उनके खाते में डालेंगे।”
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
मध्य प्रदेश के भिंड में चनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “चौकीदार ने चोरी की है। राफेल डील में चौकीदार ने चोरी की है। पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। राफेल जहाज अगर देश में बनता तो देश के युवाओं को रोजगार मिलता। लेकिन मोदी ने एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया।”
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, मगर जनता के दरबार में मोदी जी की योजनाओं के झूठ बेनकाब हो रहे हैं।”
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी के भाषणों से विकास, अच्छे दिन, सबका साथ सबका विकास जैसे शब्द गायब हो गए हैं। वो अपने 5 सालों की कोई चर्चा नहीं करते, क्योंकि उनकी विफल नीतियों ने जनता को त्रस्त कर दिया है। मोदी जी अपने भाषणों में सिर्फ पाकिस्तान का नाम ले रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होंने हिंदुस्तान के लिए कुछ नहीं किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना का सच प्रोपेगेंडा से कहीं अलग है। लाभार्थी आज फिर प्राकृतिक चूल्हे का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं।” उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री विज्ञापनों के नायक हैं और विकास के खलनायक। यही सच्चाई है।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के वादे छल, कपट, झूठ से लदे हुए हैं। अगर उनको वास्तविकता के चश्मे से देखा जाए, तो वो सिर्फ धुंआ है। 2015 में आई कैग की रिपोर्ट के अनुसार पहले एलपीजी का उपभोग 6.7 फीसद था, आज यह 5.6 फीसद रह गया है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत सबसे ज्यादा सिलेंडर दिए गए। सीतापुर में मात्र 10% लोग ही सिलेंडर दुबारा भराने आए।”
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पूरे देश में सिर्फ नौजवान लोग ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में ‘न्याय’ के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। पुराने अधिक अनुभवी मतदाताओं ने भी समझा है कि यह विचार कितना शक्तिशाली है। मोदी जी, आपका वक्त खत्म हुआ, अब दलाव का समय आ गया है।”
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि चुनाव आयोग तेज बहादुर की अर्जी पर विचार करे। कोर्ट ने चुनाव आयोग को इसके लिए कल तक का वक्त दिया है। हांलाकि कोर्ट ने चुनाव आयोग को कोई नोटिस नहीं जारी किया है। तेज बहादुर ने याचिका में मांग की है कि चुनाव आयोग द्वारा उनपर चुनाव लड़ने पर लगाए गए रोक को हटाया जाए। जरूरी दस्तावेज वक्त पर नहीं जमा कराने के बाद निर्वाचन आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दिल्ली में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दो रोड शो करेंगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार शीला दीक्षित के लिए वे एक रोड शो करेंगी। वहीं उनका दूसरा रोड शो दक्षिणी दिल्ली में होगा। यहां से विजेंद्र सिंह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
चुनाव आयोग ने त्रिपुरा वेस्ट के 168 पोलिंग बूथ पर हुए मतदान को रद्द कर दिया है। इन पोलिंग बूथों पर 12 मई को दोबारा मतदान होगा। चुनाव आयोग ने अपने इस फैसले के पीछे वोटिंग वाले दिन खराब कानून-व्यवस्था का हवाला दिया है।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
तेज बहादुर यादव की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। तेज बहादुर ने याचिका में मांग की है कि चुनाव आयोग द्वारा उनपर चुनाव लड़ने पर लगाए गए रोक को हटाए। जरूरी दस्तावेज वक्त पर नहीं जमा कराने के बाद निर्वाचन आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था।
तेज बहादुर की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, बताया जा रहा है की प्रशांत भूषण अदालत में उनकी और से पैरवी करेंगे।
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 May 2019, 9:34 AM IST