चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी को को एक और क्लीन चिट दे दी। इस बार आयोग ने एक ऐसे गंभीर विषय पर पीएम को क्लीन चिट दी है जिसे लेकर देश भर में उनकी आलोचना हो रही है। आयोग ने स्व. राजीव गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में कहा कि इस बयान में प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा और दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है। इस सहमले में काफिले की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। बीजेपी ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को एक शख्स द्वारा थप्पड़ मारे जाने को लेकर तंज कसा है।उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति सुधरता नही है, उसे लतखोर कहा जाता है।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
ममता बनर्जी ने कहा है कि वो पीएम मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ देना चाहती थी। पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता। यही वजह है कि जब नरेंद्र मोदी बंगाल आए और उन्होंने मेरी पार्टी पर तोलाबाज (टोल कलेक्टर) होने का आरोप लगाया, तो मैं उन्हें लोकतंत्र का एक कड़ा तमाचा देना चाहती थी।'
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार में देश के भ्रष्ट उद्योगपतियों को कर्ज न चुकाने पर जेल नहीं होती, लेकिन किसानों को जेल हो जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि हम इस कानून को बदल देंगे। साथ ही, हम किसानों के लिए अलग बजट लाएंगे
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में मंगलवार को बिहार के बेगूसराय की एक अदालत में समर्पण किया। इसके बाद इस मामले में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमन कुमार की अदालत में सिंह ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के एक मामले में समर्पण किया। इसके तुरंत बाद उन्होंने जमानत की अर्जी दाखिल की, और अदालत ने भाजपा नेता को जमानत दे दी।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के धर्म को लेकर किए गए ट्वीट पर चुनाव आयोग ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस जारी किया है। सिसोदिया पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
हरियाणा के अम्बाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव प्रचार में बीजेपी के नेता कभी यह नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे किए या नहीं। कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं।”
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
झारखंड के चाइबासा में चनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अपनी जेब में हाथ डालिए, बटुआ खोलिए आपको पता लग जाएगा कि आपके बटुए से पैसा मोदी जी ने निकाल लिया है। आदिवासी भाइयों-बहनों आपने जंगल, जल और जमीन को देखिए। आपको पता लगेगा कि अनिल अंबानी को मोदी जी ने आपका जल, जलंगल और जमीन दी है।”
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने के मामले में चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीनचिट दी। यह खबर न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। एक चुनावी सभा के दौरान बलाकोट एयर स्ट्राइक के नाम पर पीएम मोदी पर वोट मांगने का आरोप लगा था।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
वीवीपैट पर्चियों की ईवीएम से मिलान की याचिका पर फिर से विचार करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। विपक्षी पार्टियों ने यह याचिका दायर की थी।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल में किसानों की कर्जमाफी का दस्तावेज लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिनंडल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचा और मध्यप्र देश में 21 लाख किसानों की कर्ज माफी की सूची सौंपी।
अपनी सभाओं में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यह आरोप लगा रहे थे कि किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई है। इस आरोप के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यह कदम उठाया है। यह कर्जमाफी कांग्रेस की सरकार आने के बाद की गई है।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक होटल से ईवीएम बरामद हुई हैं। खबरों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर शहर के बूथ संख्या 180 के पास एक होटल से कुछ लोग ईवीएम लेकर निकल रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
वहीं डीएम ने कहा है कि सेक्टर अधिकारी को कुछ ईवीएम रखने के लिए दी गई थीं, ताकि अगर कहीं मशीनें खराब हों तो बदली जा सकें। उन्होंने बताया की ईवीएम बदलने के बाद दो बैलेटिंग यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपैट कार में छूट गई थी।
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 May 2019, 9:27 AM IST