कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी की शिकायत की है जिसमें उन्होंने कहा था कि स्व. राजीव गांधी की मृत्यु भ्रष्टाचारी नंबर एक के रूप में हुई थी। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मोदी पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
चुनाव आयोग ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें अपील की गई थी कि लोकसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों के मतदान का समय सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 5 बजे कर दिया जाए। आयोग ने कहा कि ऐसा करना संभव नहीं है।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
अमेठी में अस्पताल प्रशासन के इस खुलासे के बाद कि जिस मरीज को इलाज से इनकार किया गया वह आयुष्मान कार्ड लेकर नहीं आया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर की जनसभा में कहा कि अमेठी में आयुष्मान वालों का इलाज नहीं होता।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के विधायक और जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को जिला प्रशासन ने पाबंद कर दिया है। सोमवार को पांचवें चरण की वोटिंग के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। आदेश मिलते ही उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जिला प्रशासन की विज्ञप्ति के अनुसार, विधायक राजा भैया सहित प्रतापगढ़ के आठ प्रभावशाली लोगों को मतदान के दिन नजरबंद करने का आदेश दिया गया है। इसमें राजा भैया के साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलशन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, धर्मेंद्र सिंह, हितेश सिंह, बी.एन. सिंह, संतोष कुमार सिंह शामिल हैं।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने रोड शो किया और अपने लिए जनता से वोट मांगे।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विडंबना यह है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, और मोदी सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी द्वारा किए गए अपशब्दों की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी कुछ भी उल्टा सीधा बोलते रहते हैं। लेकिन पार्टी राजीव गांधी को लेकर अपशब्द बर्दास्त नहीं करेगी। पार्टी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, उसे लेकर पीएम मोदी विवादित बयान दे रहे हैं, जो उनकी सोच को दर्शाता है।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
शनिवार को खुद पर हुए हमले के बाद गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “डराने की कोशिश की जा रही है कि जो मोदी खिलाफ खड़ा होगा, उसका हश्र ऐसा ही होगा। लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं।”
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।”
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी, जंग खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। आप अपनी सोच को मेरे पिता पर जाहिर करने से बच नहीं सकते हैं। आपके लिए मेरा ढेर सारा प्यार और स्नेह , राहुल।”
राहुल गांधी ने यह ट्वीट पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिए गए विवादित को लेकर किया है।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के बावजूद प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस भेजा है। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आयोग ने प्रज्ञा पर तीन दिनों तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई थी।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
पश्चिम बंगाल में घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारती घोष कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कह रही है कि ज्यादा होशियारी दिखाई तो वे उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें कुत्ते की मौत मारेंगी।
भारती घोष पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। घोष घाटल लोकसभा में क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 May 2019, 9:40 AM IST