चुनाव आयोग ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है। आयोग ने कहा है कि पीएम ने पीएम ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में 6 अप्रैल को और यूपी के वाराणसी में 25-26 अप्रैल को अपने बयानों और भाषण में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि वे किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने कभी एयर स्ट्राइक या बांग्लादेश युद्ध का श्रेय नहीं लिया, इसका श्रेय जवानों को जाना चाहिए। यह कांग्रेस का अपमान नहीं है, यह जवानों का अपमान है।
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा में बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। बवाल इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
खबरों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के कुरहनी इलाके में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की जनसभा थी। इस जनसभा में बिहार के पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा और बीजेपी के वर्तमान विधायक केदार प्रसाद गुप्ता मंच पर सीएम नीतीश कुमार के बगल में बैठने को लेकर भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया मंच पर मुक्केबाजी शुरु हो गई। जिसके बाद मंच पर अफरातफरी मच गई। बता दें कि एनडीए का हिस्सा जेडीयू है।
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
पीएम मोदी द्वारा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की वीडियो गेम से तुलना करने पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के भाषण का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “यह मोदी द्वारा भारतीय रक्षा बलों के अपमान का जीता-जागता उदाहरण है। बहादुर जवानों और उन शहीदों का क्या, जिनका इस्तेमाल वो वोट मांगने के लिए करते हैं? क्या 2014 से पहले उनका अस्तित्व नहीं था?”
दरअसल इससे पहले कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा था कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 6 ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गई थी, लेकिन कभी भी कांग्रेस पार्टी ने इसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया। राजीव शुक्ला ने कहा था कि पीएम मोदी और उनके मंत्री ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की राजनीतिकरण कर रहे हैं और उसके नाम पर वोट मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने राजीव शुक्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान दिया है।
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हंसराज हंस ने आम आदमी पार्टी द्वारा उन पर इस्लाम कबूल कर लेने का आरोप लगाने और इस वजह से आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के अयोग्य होने की बात पर कहा, “झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला। गंदगी की परिभाषा को उजागर करने वाली शख्सियत को देखना है, तो वह (अरविंद) केजरीवाल हैं। मानहानि का मुकदमा करेंगे, और एससी/एसटी एक्ट लगाएंगे।”
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। गांधी नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल वाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में अनिल वाजपेयी ने बीजेपी की सदस्यता ली।
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “ये अन्याय और किसानों की पीड़ा देखिए। 40 हजार का कर्ज, ब्याज लगते-लगते 1 लाख हो गया। देश के धन्नासेठों का 5.5 लाख करोड़ कर्जा ये सरकार चुटकी में माफ कर देती है। मगर किसानों को कर्ज न चुका पाने पर मुकदमे की धमकी देती है। ये अन्याय खत्म होगा। अब होगा न्याय।”
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
किसानों की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “ मोदी सरकार में अगर आप 20,000 रुपये लोन न चुका पाते है तो आपको जेल भेजा जाता है। लेकिन 35,000 करोड़ रुपये जनता का पैसा लेने वाले को पीएम मोदी कभी जेल में नहीं डालते है। मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी सरकार आने पर किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा।
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबर की औलाद बयान के लिए चुनाव आयोग के नोटिस पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “वो एक मुख्यमंत्री हैं। कुछ जिम्मेदारी के साथ बातचीत करनी चाहिए।”
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
मध्य प्रदेश के रीवा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आपके जेब से निकालकर उद्योगपतियों के जेब में डाला। आपको लाइन में खड़ा कर नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों को पैसा दे दिया। जैसे पीएम मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स लागू किया तो छोटे और व्यापारियों काफी नुकसान हुआ। कई फैक्ट्रियां बंद हो गई। जैसे ही आपने माल खरीदना बंद किया। हिंदुस्तान की फैक्ट्री ने माल बनाना बंद कर दिया। इससे बेरोजगारी बढ़ गई।
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
रोजगार के मुद्दे पर कहा कि कहा कि 27 हजार युवा हर 24 घंटे में अपना रोजगार खो रहा है। मोदी ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देंगे। लेकिन युवा नौकरी खो रहे हैं। हम लोगों को न्याय देंगे। 72 हजार रुपए साल देंगे। आप माल खरीदना शुरू करेंगे। कोई शर्ट खरीदेगा, चश्मा, पेन खरीदेगा। वैसे ही बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी। लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।
रैली में राहुल ने कहा कि न्यूनतम आय (न्याय) योजना से न केवल देश की अर्थव्यवस्था चालू होगी बल्कि इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। राहुल ने कहा कि 'न्याय' योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को चालू करेगी। न्याय योजना लाखों युवाओं को रोजगार देगी।
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम कहते हैं कि ये भाषाई आतंकाद है, अगर साध्वी प्रज्ञा बोलती है जिस तरह से। एक हत्या के सिलसिले में उनको कारावास हो चुका है और बीमारी के नाम पर उनको बेल दिया गया है और वो चुनाव लड़ रही हैं।”
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “आज यूपी में किसानों कि क्या हालत है। अपने आपको देश का चौकीदार कहने वाले ने किसानों को खेत में बैठा दिया है चौकीदारी करने के लिए। बस वादे पर वादे, जूठ पर झूठ बोला जा रहा है, बस प्रचार हो रहा है और सच्चाई अलग है।”
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
राहुल गांधी ने अमेठी की जनता के नाम एक पत्र लिखा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है, “अमेठी मेरा परिवार है। मेरा अमेठी परिवार मुझे हिम्मत देता है कि मैं सच्चाई के साथ खड़ा रहूं। मैं गरीब, कमजोर लोगों की पीड़ा सुन सकूं और उनकी आवाज उठा सकूं और सबके लिए एक समान्य न्याय का संकल्प ले सकूं।”
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 May 2019, 11:23 AM IST