कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जो काम बीजेपी की सरकार मध्य प्रदेश में 15 साल में नहीं कर पाई, वह काम कांग्रेस ने 2 दिन में कर दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस सरकार ने 55 लाख किसानों का 40 हजार करोड़ का कर्ज़ामाफ कर के दिखा दिया
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
चुनाव आयोग ने तेज बहादुर को एक नोटिस भेजा है जिसमें उनके दो हलफनामों में दिए गए अगल-अलग तथ्यों के संदर्भ में जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि तेज बहादुर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था। उसमें उन्होंने अपने हलफनामे में सेना से बर्खास्तगी की बात कही थी, लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से जब उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया तो शायद इस का जिक्र नहीं किया। दोनों शपथ पत्रों का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर को नोटिस जारी करते हुए नौकरी से निकाले जाने संबंधित प्रमाण पत्र की मांग की है। यह प्रमाण पत्र तेज बहादुर को 1 मई शाम 5 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि मोदी ने अपने भाषणों में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी और अमित शाह पर चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। कोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग के कार्रवाई के बाद ही इस मामले पर सुनवाई कि जाएगी। बता दें कि ऐसे ही भाषणों के लिए चुनाव आयोग विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई कर चुकी है। वहीं पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दिया गया है।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
मंगलवार को आईएनएलडी और जेजेपी के एक-एक नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। हरियाणा के फिरोजपुर झिरका से आईएनएलडी के विधायक नसीम अहमद और जेजेपी के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
चुनाव आयोग ने आजम खान पर एक बार फिर से प्रतिबंध लगा दिया है। आजम खान 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। आजम खान पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
चुनाव आयोग ने तेज बहादुर को एक नोटिस भेजा है जिसमें उनके दो हलफनामों में दिए गए अगल-अलग तथ्यों के संदर्भ में जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि तेज बहादुर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था। उसमें उन्होंने अपने हलफनामे में सेना से बर्खास्तगी की बात कही थी, लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से जब उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया तो शायद इस का जिक्र नहीं किया। दोनों शपथ पत्रों का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर को नोटिस जारी करते हुए नौकरी से निकाले जाने संबंधित प्रमाण पत्र की मांग की है। यह प्रमाण पत्र तेज बहादुर को 1 मई शाम 5 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
लखनऊ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूनम सिन्हा पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। नेशनल इलेक्शन वॉच (न्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, उन्होंने अपनी संपत्ति 193 करोड़ रुपये घोषित की है। अमीर उम्मीदवारों की सूची में सिन्हा 193 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं। उनके बाद सीतापुर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा 177 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके पास सिर्फ एक वोटर आईडी है। गौतम गंभीर ने कहा है कि उनके पास सिर्फ राजेन्द्र नगर की वोटर आईडी है।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी जलती हुई फाइलें आपको बचाने वाली नहीं हैं। आपके फैसले का दिन आ रहा है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह ट्वीट दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी आग को लेकर किया है। दरअसल कुछ देर पहले शास्त्री भवन में आग लगी थी। राहुल गांधी ने इस बात की ओर इशारा किया है कि मोदी सरकार जाने वाली है और इस बीच शास्त्री भवन में आग लग गई।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
मध्य प्रदेश के पन्ना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो देश का हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए उन्हें पीएम मोदी भाई बुलाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी को भाई कहकर बुलाते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरा मानना है कि जनता मालिक होती है। मैं मोदी जी की तरह ‘मन की बात’ नहीं करूंगा, आपके मन की बात सुनने के लिए मैं यहां आया हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपकी बात सुनकर काम करता हूं। उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ योजना जनता की आवाज है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों और आम लोगों से पूछकर हमने ‘न्याय’ योजना को तैयार किया है।
रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं, उन जगहों को हम भरेंगे। हम ग्रामीण स्तर पर आपको 10 लाख रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि हम मोदी जी की तरह 15 लाख रुपये का झूठ नहीं बोलते। हमने विधानसभा चुनाव में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे सरकार बनते ही हमने पूरा करके दिखा दिया।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
पीएम मोदी और अमित शाह पर लगे आचार संहिता उल्लंघन के आरोप के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बीजेपी वालों को ‘चौकीदार’ बोलने पर आपत्ति है। क्योंकि, जैसे ही मैं ‘चौकीदार’ बोलता हूं, जनता की आवाज आती है ‘चोर है।”
राहुल गांदी ने कहा, “मोदी ने कालेधन के खिलाफ लड़ाई की बात बोलकर नोटबंदी में किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों को लाइन में लगा दिया। उस लाइन में अनिल अंबानी जैसा एक भी चोर नहीं था।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “देश के किसानों को सबसे ज्यादा डर कर्ज से लगता है। वो समय पर कर्ज नहीं चुका पाते, तो उनको जेल हो जाती है। जबकि उन अमीर लोगों के साथ ऐसा नहीं होता, वो खुले घूमते हैं। हमने फैसला किया कि हमारी सरकार आने पर किसानों को जेल नहीं होगी।”
राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर कहा, “हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियों को भर देंगे। इसके साथ, पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे और बिजनेस शुरू करने के लिए युवाओं को 3 साल तक परमिशन से छूट देंगे।”
दमोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आधा से ज्यादा चुनाव खत्म हो चुका है। मोदी जी हार रहे हैं। आप उनका चेहरा देख लीजिए, वो डरे हुए हैं, उनका चेहरा सिकुड़ा हुआ है। कांग्रेस पार्टी ये चुनाव जीत रही है।”
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी द्वारा रैली संबोधित करने के बाद आरजेडी नेता और राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर जोरादर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोदी आज मुजफ्फरपुर में थे। मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सबको याद होगा, जहां सत्ता संरक्षण में 34 नादान बच्चियों के साथ जनबलात्कार किया गया। बलात्कारी, नीतीश और मोदी के मंत्री और नेता थे। लेकिन 1 साल से मोदी ने इस घिनौने और जघन्य कांड पर एकबार भी मुंह खोल कर निंदा नहीं की।”
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “प्रिय मोदी जी रोजगार, किसानी संकट आदि पर मुंह में दही जमा लेते हैं लेकिन आपके रैली स्थल से चंद किलोमीटर के फासले पर बालिका गृह था जहां आपके लोगों ने मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था, उस पर भी मुंह में दही जमा ली, छी-छी।”
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
40 विधायकों के संपर्क वाले पीएम मोदी के बयान पर टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। टीएमसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा, “टीएमसी के विधायक बीजेपी में चले जाएंगे यह कह कर पीएम मोदी ने हॉर्स ट्रेडिंग को प्रोत्साहित किया है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उन्होंने यह झूठा बयान दिया है।”
चुनाव आयोग के लिखे पत्र में टीएमसी ने आगे कहा, “आपसे अनुरोध किया जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी से उनके बयान को लेकर साक्ष्य मांगें, और अगर वे साक्ष्य देने में असफल रहते हैं तो भड़काऊ और अलोकतांत्रिक बयान देने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए।”
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में दायर याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुनवाई नहीं करेंगे। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की इस याचिका पर अब जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई करेगा।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और शिया विद्वानों मौलाना आगा रूही और मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात की।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
पीएम मोदी के 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं। ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए।”
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब पांचवें चरण के लिए सभी पार्टियां जुट गई हैं। 6 मई को मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी आज टीकमगढ़, दमोह और पन्ना में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेजबहादुर यादव ने कहा, “हमारे मुद्दे जवान, किसान और नौजवानों के लिए नौकरियां हैं। लोगों को पहचानना चाहिए कि देश का असली चौकीदार कौन है। मुझे जीत का भरोसा है।”
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
लोकसभा चुनाव में पंजाब और चंडीगढ़ के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और दलित नेता उदित राज समेत पार्टी के 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Apr 2019, 9:26 AM IST