चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की रैलियों में हो रहे खर्च का ब्योरा मांगा है। यह जानकारी महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर दिलीप शिंदे ने दी है। राज ठाकरे अपनी रैलियों में मोदी सरकार की योजनाओं की पोल खोलते रहे हैं।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, ‘जब से मोदी जी की सरकार बनी है मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है। मोदी जी ने सेना को गाली दी है।’
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिनों में आपको मतदान करना है। वोट आपका सबसे मजबूत हथियार है। वोट करते वक्त आप बीजेपी की सरकार आने पर खाते में 15 लाख रुपए देने और हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का मोदी जी का वादा जरूर याद रखें। उन्होंने कहा कि सच्चाई आपको पता है। युवा आज भी रोजगार की तलाश में है।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
चुनाव आयोग ने फैसला दिया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हत्यारोपी कहना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा में बीजेपी अध्यक्ष को हत्या का आरोपी कहा था। बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। लेकिन आयोग ने इस मामले में राहुल गांधी को क्लीन चिट दे दी है।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
चुनाव आयोग ने बीजेपी की वह अपील खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को क्लीन चिट दी है जिसमें उनपर मध्य प्रदेश की एक रैली में आचार संहितानके उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
राजस्थान के जयपुर जिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या आपने कभी किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के घर के बाहर चौकीदार को देखा है? अनिल अंबानी के घर के पास कितने चौकीदार हैं? चौकीदारों की कतार है और मोदी जी उस कतार में सबसे पहले खड़े हैं।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “एक सप्ताह पूर्व कही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहना चाहता हूं, चार चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और सहयोगी दल, बीजेपी और उनके सहयोगियों से आगे हैं।”
चिदंबरम ने आगे लिखा, “मात्र बीजेपी ही 2014 में जीती गई अपनी सीटों में से एक तिहाई से ज्यादा सीटें अब तक हार चुकी है एवं अगले तीन चरणों में और भी सीटें हारेगी। मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस और गैर भाजपा दलों को एक आखरी जोर लगाना है, और मोदी सरकार का तख्ता पलट हो जाएगा।”
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी को फायदा पहुंचाने के बजाय मैं मरना पसंद करूंगी।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में 5 मई को रोड शो करेंगे। उनका यह रोड शो दिल्ली की पूर्व सीएम और पार्टी प्रत्याशी शीला दीक्षित होगा। शीला दीक्षित उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव मैदान में हैं। शीला दीक्षित का आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडेय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से मुकाबला है।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि आदर्श आचार संहिता को लेकर कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ की गई 9 शिकायतों पर आयोग 6 मई से पहले फैसला ले।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब तक के चुनाव प्रचार को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट कर कहा, “60 दिनों में 115 रैलियां। यह एक लंबा चुनाव प्रचार रहा है। देश के लोगों का उत्साह और रैलियों में भीड़ बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। देश ‘न्याय’ चाहता है। झारखंड के सिमडेगा में आयोजित आज की रैली की कुछ तस्वीरें।”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। वे लगातार देश भर में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पार्टी के घोषणापत्र की प्रमुख बातों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं, इसमें ‘न्याय’ योजना अहम है, जिसका उन्होंने इस ट्वीट में भी जिक्र किया।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा फोकस 2019 के साथ 2022 पर भी है। 2019 में बीजेपी को हराने पर हमारा फोकस है। इसके साथ ही 2022 तक मैं चाहती हूं कि कांग्रेस और मजबूत हो जाए, ताकि और बेहतर तरीके से हम लड़ सकें।”
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में कहा, “कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा बिल्कुल अलग है। हम हमेशा उनसे लड़ते रहेंगे, वे राजनीति में हमारे मुख्य विरोधी हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से उन्हें फायदा नहीं पहुंचे। हम मजबूती से लड़ रहे हैं, हमारे प्रत्याशी मजबूत हैं।”
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में संपेरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने एक सांप को हाथ में भी लिया।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
बीएसपी प्रमुख ने कहा, “पहले बीजेपी सरकार ने (वैश्विक आतंकवादी) मसूद अजहर को मेहमान बनाया, और बाद में उसे छोड़ दिया। अब चुनाव के वक्त वे उसके नाम से वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। यह निंदनीय है।”
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
यूपीए कार्यकाल में दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकाल में कई सर्जिकल स्ट्राइक हुई। हमारे लिए सैन्य अभियान सामरिक सुरक्षा और भारत विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए थे, न कि वोट बटोरने के लिए”
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि रमजान में 7 बजे की जगह पर 5 बजे वोटिंग शुरू करने पर विचार करने के लिए कहा है। कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें कहा गया है कि गर्मी और लूह की वजह से मतदाताओं को दिक्कत होगी।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्य प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहले वे राजगढ़ जिले के ब्यावरा जाएंगे। इसके बाद नीमच और सीहोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज झारखंड और राजस्थान में सभा को संबोधित करेंग। कांग्रेस अध्यक्ष झारखंड के सिमडेगा जिले में बाजार समिति ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जयपुर में भी आज राहुल गांधी का कार्यक्रम है।
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 May 2019, 9:28 AM IST