देश

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: किसान हमारा अभिमान हैं, मोदी जी ने 5 साल में उन्हें बोझ बना दिया, अब ‘न्याय’ होगा- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि किसान हमारा अभिमान और ताकत हैं। पिछले 5 साल में मोदी जी और बीजेपी ने उन्हें एक बोझ की तरह माना है। देश के किसान अब ‘न्याय’ की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इस संदेश के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

किसान हमारा अभिमान हैं, मोदी जी ने 5 साल में उन्हें बोझ बना दिया, अब ‘न्याय’ होगा- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि किसान हमारा अभिमान और ताकत हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि, “पिछले 5 साल में मोदी जी और बीजेपी ने उन्हें एक बोझ की तरह माना है। देश के किसान अब ‘न्याय’ की मांग कर रहे हैं।” राहुल गांधी ने इस संदेश के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना- बीजेपी के चुनाव में खर्च हो रहा बेशुमार पैसा आखिर आ कहां से रहा है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि आखिर चुनावों में खर्च हो रहा बेशुमार पैसा आ कहां से रहा है।

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने बिना इजाजत की रैली, आतिशी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने 28 अप्रैल को बिना इजाजत के एक रैली की थी। आतिशी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

विधानससभा उपचुनाव: गोवा की 1 और कर्नाट की 2 सीटों पर बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा

मुंबई: चौथे चरण के मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर जाते मतदान कर्मी

आरबीआई लोन डिफॉल्टरों की सूची करे जारी: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि आरबीआई उन लोन डिफॉल्टर्स की सूची जारी करे, जिन्होंने बैंकों कर्ज नहीं चुकाया। दिल्ली में कांग्रेस मुख्याल में प्रेस से बात करते हुए पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मोदी सरकार के 5 सालों के कार्यकाल के दौरान डिफॉल्ट लोन और एनपीए 4 से 5 गुना बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि क्रोनी कैपिटलिस्ट मोदी सरकार की पहचान बन गए हैं। नीरव मोदी हो, ललित मोदी हो या फिर मेहुल चोकसी हो। कई उद्योगपति बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। सिंघवी ने कहा, “जनता का पैसा बंट गया दलालों में, क्या यही मिलना था पांच सालों में।”

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

ओडिशा: बीजेडी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बीजपी द्वारा वॉइस कॉल के जरिए प्रचार पर रोक की मांग

मुंबई के झुग्गीवासियों और किराएदारों से राहुल गांधी का वादा, सत्ता में आए तो मिलेगा घर

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “1 मार्च को मुंबई की बैठक में मैंने कांग्रेस नेताओं द्वारा आम जनता को 500 वर्ग फुट स्थायी घर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव का समर्थन किया था। मैं मुंबई के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो झुग्गीवासियों और किराएदारों को उचित घर मिलेगा।”

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

पश्चिम बंगाल: चौथे चरण के मतदान के लिए बोलपुर में मतदान की तैयारी

अमेठी में पैसे, साड़ी और जूते बांटक चुनाव लड़ रही है बीजेपी: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, “जिस तरह से वे (स्मृति ईरानी) पैसे, साड़ी और जूते मीडिया के सामने बांटकर चुनाव लड़ रही हैं वह गलत है। अमेठी की जनता ने कभी भी किसी से कुछ नहीं मांगा है। जब में 12 साल की थी, तबसे मैं यहां पर आ रही हूं। अमेठी और रायबरेली के लोगों में बहुत गर्व है।”

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

चुनाव में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थय मुद्दा है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस चुनाव में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थय मुद्दा है। लोगों की समस्याओं को हल निकालना राष्ट्रवाद है। यहां वे लोगों की बात नहीं सुनते, जब वे अपने मुद्दे उठाते हैं तो वे उन्हें दबा देते हैं, यह न तो लोकतंत्र है और न ही राष्ट्रवाद।”

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

झारखंड: पलामू में चौथे चरण के लिए मतदान की तैयारी

इस चुनाव में पीएम मोदी ने ‘अच्छे दिन’ का नारा क्यों त्याग दिया: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “विकास’ पूछ रहा है, प्रधान जी कभी जनता की बात करेंगे या नहीं? वो कभी विपक्ष की बात करते हैं, कभी विदेशी दुश्मन की और कभी अपने मन की। इन सबके नाम पर वो ताली पीटकर नाटक करते हैं, लेकिन कभी अपने काम पर ताली क्यों नहीं बजाते? इस बार उन्होंने ‘अच्छे दिन’ का नारा क्यों त्याग दिया?”

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

यूपी: झांसी में चौथे चरण के तहत सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारी

पश्मिम बंगाल: खली द्वरा बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार चरने पर टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

रेसलर खली द्वारा 26 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनूप हजारा के समर्थन में चुनाव प्रचार किए जाने पर टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। टीएमसी ने कहा कि खली के पास यूएस की नागरिकता है। ऐसे में एक विदेशी भारतीय वोटर्स के बीच प्रचार नहीं कर सकता है। इस शिकायत के बाद खली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

चौथे चरण की मतदान की तैयारी: छिंदवाड़ा में मतदान कर्मी वोटिंग की तैयारी करते

चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी ने जाति को हथियार के रूप में इस्‍तेमाल किया: चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रसे वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने से पहले खुद की जाति ओबीसी बताई थी। उन्‍होंने यह बयान भी 2014 में दिया था। चुनावी में जीत हासिल करने के लिए उन्‍होंने जाति को हथियार के रूप में इस्‍तेमाल किया था। अब वो कहते हैं मेरी तो कोई जाति ही नहीं है।

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

पंजाब: लुधियाना से बर्गर विक्रेता चुनाव में खड़ा है

पंजाब: लुधियाना से बर्गर विक्रेता आरपी सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करूंगा।

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, लखीमपुर-मोहम्मदी में करेंगी रोड शो

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार थमने के बाद पार्टियों ने 5वें चरण की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगी। प्रियंका गांधी लखीमपुर और मोहम्मदी में रोड शो करेंगी। पार्टी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रियंका का रोड शो होगा। जतिन प्रसाद धौरहरा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज बाराबंकी दौरे पर भी रहेंगी। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में वोट मांगेंगी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी आज बाराबंकी दौरा है। बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत के समर्थन में शाह यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आज मध्यप्रदेश के कई लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और कई जनसभाओं को वे संबोधित करेंगे।

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Apr 2019, 9:28 AM IST