चुनाव आयोग ने फिर से डंडा चलाया है। आयोग ने भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटे का बैन लगा दिया है। प्रज्ञा ठाकुर पर भड़काऊ बयान देने का आरोप है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि बाबरी मस्जिद तोड़े जाने पर उन्हें गर्व है। चुनाव आयोग ने इसी बयान को आचार संहिता का उल्लंघन माना है और उन पर 72 घंटे का बैन लगा दिया है।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
बता दें, मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था। साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का रोड शो शुरु हो गया है। अरविंद केजरीवाल आज चांदनी चौक के उम्मीदवार पंकज गुप्ता के रोड शो में शामिल हुए हैं। वहीं दो मई को पूर्वी दिल्ली की उम्मीदवार आतिशी के रोड शो में हिस्सा लेंगे।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ नारा कांग्रेस पार्टी का नहीं है, देश की जनता का नारा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपये का जनता से वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। बाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वह जुमला था।
मंच से राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि जब पुलवामा में हमला हुआ था तो किसकी सरकार थी। राहुल गांधी ने कहा कि आज गढ़चिरौली में नक्सिलयों ने हमला किया तो वहां महाराष्ट्र में किसकी सरकार है?
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के 15 उद्योगपतियों को हजारों करोड़ दे दिया और हम देश के गरीबों को पैसा देंगे। उन्होंने कही हमने अपने घोषणापत्र में ऐलान कर दिया है कि जैसे ही केंद्र में सरकार बनी हम देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों के खाते में 72 हजार रुपये सालाना उनके खाते में डालेंगे।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांक रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “जब वे (पीएम मोदी) राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो उन्हें एक सिपाही का सामना करना चाहिए था। जिन लोगों ने एक सिपाही को इसलिए बर्खास्त कर दिया कि उसने खाने को लेकर शिकायत की थी। वे लोग खुद को सच्चे देश भक्त कैसे कह सकते हैं।”
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
तेज बहादुर का नामांकन रद्द किए जाने पर वाराणसी के डीएम का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिस व्यक्ति को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा नौकरी से बर्खास्त किया जाता है, उसे 5 साल के अंदर यह बताते हुए चुनाव आयोग से सदन लेना पड़ता है कि उसे संबंधित मामले में बर्खास्त किया गया है। सनद को सुबह 11 बजे तक पेश नहीं किया गया, जिसके चलते उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।”
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस से बात करते हुए कहा, “बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों से संपर्क किया था और अपने पक्ष में करने के लिए विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था।”
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का निर्वाचन आयोग ने नामांकन रद्द कर दिया है। इससे पहले उन्हें नोटिस जारी कर निर्वाचन आयोग ने जवाब मांगा था। तेज बहादुर द्वारा जवाब देने के बाद निर्वाचन आयोग ने उनका नमांकन रद्द किया है।
निर्वाचन आयोग के फैसले पर तेज बहादुर ने कहा कि मेरा नामांकन गलत तरीके से रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे कल शाम 6.15 बजे तक सूबत पेश करने के लिए कहा गया था, हमने सबूत पेश किया। उन्होंने कहा कि बावजदू इसके मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया। तेज बहादुर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 15 लाख रुपये का झूठ बोला और हम जनता के साथ ‘न्याय’ करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही केंद्र में हमारी सरकार बनेंगी हम ‘न्याय’ योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के सबसे 20 फीसदी गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये सालाना डालेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता के साथ अन्याय किया है, इसीलिए हमने इस योजना का नाम ‘न्याय’ रखा। मोदी ने गरीबों पर हमला किया और हम ‘न्याय’ योजना से गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेंगे।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के बाकी चौकीदारों को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश के दूसरे चौकीदारों ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये देने का काम नहीं किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इस चौकीदार ने नोटबंदी के नाम पर पूरे हिंदुस्तान को लाइन में खड़ा किया। चौकीदार ने झूठ बोला कि वह कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। नोटबंदी के नाम पर चौकीदार ने महिलाओं का पैसा छीना।”
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है। हम 22 लाख युवाओं को एक साल के भीतर सरकारी नौकरियां दे देंगे। पंचायत स्तर पर हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गठबंधन के प्रत्याशी तेज बहादुर ने चुनाव आयोग को जवाब दे दिया है। जवाब देने के बाद उन्होंने कहा कि सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है, अगर तानाशाही नहीं होती है तो फैसला सही आएगा। तेज बहादुर ने चुनाव आयोग द्वारा नामांकन निरस्त करने की संभावनाओं पर कहा कि ऐसा होता है तो वे हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। जनता की अदालत से बड़ा कुछ नहीं होता है, वहां भी अपनी लड़ाई लड़ेंगे।
गौरतलब है कि तेज बहादुर को उनके नामांकन पत्र को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक नोटिस जारी किया था। नोटिस में उनसे पूछा गया था कि दो नामांकन पत्रों में उन्होंने अलग-अलग जानकारी दी है। दरअसल गठबंधन की ओर से प्रत्याशी घोषित होने से पहले तेज बहादुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने बीएसएफ से बर्खास्त होने की जानकारी दी थी, लेकिन जब उन्होंने गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया तो उन्होंने बीएसएफ से बर्खास्त होने की जानकारी नहीं दी।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
पश्चिम बंगाल में 5वें चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने नया निर्देश जारी किया है। आयोग के मुताबिक, ना तो राज्य की पुलिस और न ही अर्धसैनिक बल चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ में घुस पाएंगे। आयोग के अनुसार, पुलिस या अर्धसैनिक बल पोलिंग बूथ में तभी जा सकते हैं जब पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद अधिकारी उन्हें बुलाए। साथ ही इस बार 5वें चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग बूथों के बाहर अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला लिया है।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है। खासकर वोट वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा आदि इसके खास उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है?”
मायावती ने आगे लिखा, “पीएम श्री मोदी को पता है कि हर प्रकार के षडयंत्रों आदि के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है। इसीलिए वे गैर-बीजेपी राज्यों में अनैतिकता, हिंसा आदि के साथ-साथ सपा-बसपा सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआई, ईडी, आईटी आदि सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं।”
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी पर कार्रवाई की है। एक चुनावी सभा में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में आयोग ने वघानी पर 72 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी है। उन पर प्रतिबंध 2 मई को शाम चार बजे से लागू होगा।
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “रखवाले की जिममेदारी बहुत जरूरी है और बहुत अहम है। इस देश में इस वक्त जो माहौल है, जो रखवाला है वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है।”
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 May 2019, 9:31 AM IST