एक मतदान दल विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति के ताशींग पहुंच गए हैं। मतदान केंद्र समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
आंध्र प्रदेश के सीएम सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चुनाव आयोग ने 25 दिनों के बाद चंद्रगिरी एसी और चित्तूर पीसी के 5 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान करने का आदेश दिया है, उन्हें सभी शिकायतों को एक साथ संबोधित करना होगा, उन्हें उचित कार्रवाई करनी होगी।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
पीएम मोदी की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “मोदी जी को बधाई। बेहतरीन प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी आधी लड़ाई को दिखा रहा है। अगली बार अमित शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं। बहुत बढ़िया।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 19 मई को 59 सीटों पर होगा मतदान। आज 50 सीटों पर प्रचार खत्म हुआ। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर प्रचार खत्म हुआ था।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
पीएम की पहली और आखिरी प्रेसवर्ता पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मोदीजी की पहली और आखिरी प्रेसवार्ता, अमित शाह की बैसाखी बना। खोदा पहाड़, निकली चुहिया। 1 घंटे का भाषण, पत्रकारों के चेहरे पर थकान, पत्रकारिता पर बहुत सारा प्रवचन, 1 सवाल नहीं, 1 जबाब नहीं।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमने पीएम मोदी के झूठ को उजागर किया है। हमने बताया कि वह 15 लाख रुपये नहीं दे सकते हैं। 23 तारीख को पता लग जाएगा कि जनता क्या चाहती है। वैसे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल क्यों नहीं किया जाता है।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया है। हमने पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरा। उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। हमने पूरे देश में किसानों का मुद्दा उठाया। उनसे जो वादा किया उसे पूरा किया है। हमने अपना काम कर दिया है। अब जनता क्या फैसला करती हैं वह उसपर निर्भर है।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस कर रहें। मैंने पीएम मोदी से राफेल को लेकर सवाल पूछा था। मैं उन्हें भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने मुझसे बहस नहीं की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की फिलॉसफी हिंसा की है और उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के बारे में काफी कुछ कहा लेकिन मैंने उनके माता-पिता के बारे में कुछ नहीं कहा।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
अंतिम चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले में आपका धन्यवाद करना चाहता हूं। साथ ही प्रेस का भी जिसने पूरे चुनाव प्रचार का कवरेज किया। सबसे बड़ा धन्यवाद हिंदुस्तान की जनता को जो इस देश को आने वाले दिनों में रास्ता दिखाने का काम करेगी। कांग्रेस के जो कार्यकर्ता हैं, जो बूथ कार्यकर्ता हैं, हमारी जो टीम है उन्हें मेरा धन्यावाद।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद स्टार प्रचारक और अन्य राजनीतिक दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधित करने और चुनाव मामलों पर साक्षात्कार देने से बचें।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी प्रत्याशी आरपीएन सिंह के समर्थन में रोड शो कर रही हैं। इससे पहले आज उन्होंने मिर्जापुर में रोड शो किया।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
बीजेपी नेताओं द्वारा गोडसे के समर्थन में और महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले बयान देने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आखिरकार मुझे यह पता चल गया कि बीजेपी और आरएसएस गॉड के लवर्स नहीं, गोड-से लवर्स हैं।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बाद मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े और बीजेपी सांसद नलिन कटील द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेाला ने कहा बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला।
सुरजेवाला ने कहा, “लगता है कि बीजेपी और उसके नेता मोदी जी और शाह जी के इशारे पर आए दिन देश के स्वतंत्रता सेनानियों, देश के रणबांकुरों और देश के शहीदों का अपमान करने की उन्होंने ठान रखी है। आज फिर मोदी सरकार के मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने उसके बीजेपी के सांसद नलिन कटील और मध्य प्रदेश बीजेपी इकाई के मीडिया प्रभारी अनिल सौमित्र ने आज फिर बापू के लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने भारत के सभी स्वतंत्रता सेनानियों और इतिहास पुरूषों के खिलाफ एक युद्ध छेड़ रखा है। रोज नया मुखौटा लगाकर एक मोदी अनुयायी आता है और भारत की आत्मा, महात्मा को अपमानित करने की कोशिश करता है। यह एक प्रकार से भारत की अस्मिता के खिलाफ मोदी सरकार का गोरिल्ला युद्ध है।
मोदी और शाह की जोड़ी प्रचार में गांधी और विचार में गोडसेवादी है। गोडसे ने 1948 में बापू की हत्या की मगर 2014 से 2019 तक मोदी जी के कट्टर समर्थकों ने गोडसे को राष्ट्रभक्त बनाकर भारत की आत्मा की कई बार हत्या की है।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
कर्जमाफी को लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल 15 लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपए का कर्ज मोदीजी ने माफ किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप जो यहां सेब उगाते हैं, जो छोटे व्यवसाय करते हैं, उनका कितना कर्ज माफ किया तो भीड़ से आवाज आई- एक भी रुपया नहीं। राहुल ने कहा कि मोदीजी यहां चाइना का सेब मंगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में फूड प्रोसेसिंग प्लांट की जरूरत है। सेब उत्पादकों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जा सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही देश मे दो बजट बनेंगे। एक आम बजट और दूसरा किसान बजट। किसानों को कर्ज वापिस करने के लिए जेल में नही डाला जा सकता।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे पत्रकार पूछते है कि न्याय योजना कैसे चलाएंगे, पैसा कहां से आएगा, किसानों को समर्थन मूल्य कैसे दिलाएंगे। लेकिन मोदी जी पत्रकार आपसे पूछते है कि आप आम कैसे खाते है, कुर्ता कैसे पहनते है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम वीरभद्र सिंह जी से गले मिलते है क्योंकि उनमें तजुर्बा है इसलिए उनसे सीखने को मिलता है। लेकिन मोदी जी आडवाणी और अन्य अनुभवी नेताओं से नही सीखते है।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड में ताले से बंद किया था। सच्चाई है, एसपीजी वाले मेरी भी सिक्यॉरिटी करते हैं, इन्होंने मुझको बताया।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
हिमाचल प्रदेश के सोलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी में इतना ज्ञान है कि उन्होंने एयरफोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा, राडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
उन्होंने बेरोजगारी, किसान, जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा, “नोटबंदी से उन्होंने देश को सबसे बड़ा चोट दिया, नोटबंदी के समय उन्होंने कैबिनेट को ताले में बंद किया। उन्होंने भयंकर गलती की, लेकिन आजतक मोदीजी ने इसके लिए माफी नहीं मांगी।”
उन्होंने आगे कहा, “35 हजार करोड़ रुपये में साल भर मनरेगा चल जाता है जबकि मोदी ने 35 हजार करोड़ नीरव मोदी को दे दिया। मोदी ने विजय माल्या का 10 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। राफेल मामले में 30 हजार करोड़ अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। अगर मोदी देश के 10-15 उद्योगपतियों के खाते में पैसे डाल सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी 25 करोड़ लोगों को खाते में भी साल के 72 हजार रुपये डाल सकती है।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
यूपी के मिर्जापुर में रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका हाथ हिलाते और जोड़ते सबका अभिवादन करते आगे बढ़ती रहीं। इसी बीच सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और ‘गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “अब आप समझ लीजिए कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को आपने पीएम बना दिया है। इससे तो अच्छा आप अमिताभ बच्चन को ही बना देते, करना तो किसी ने कुछ नहीं था आपके लिए।”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार और बीजेपी नाथूराम गोडसे पर अपने नेताओं और मंत्रियों के बयान से बुरी तरह घिर गई है। बैकफुट पर गई बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर के बाद अब अनंत हेगड़े के बयान से भी किनारा कर लिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह ने कहा कि अनंत हेगड़े का बयान व्यक्तिगत था, उससे पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती।
मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े ने प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए कहा था कि नाथूराम गोडसे पर माफी मांगने की जरूरत नहीं है। इससे पहले प्रज्ञा ने कहा था, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और रहेंगे।” बयान पर बवाल मचने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली थी।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 19 मई को वोट डाले जाएंगे।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
वाराणसी में पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने गए एनडीए के सहयोगी और मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की पत्नी पर बोलने वाली मायावती शादी करतीं तब पत चलाता कैसे पति को संभालते हैं। आठवले ने कहा कि मायावती को पीएम पत्नी की चिंता करने की जगह खुद शादी कर लेनी चाहिए।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने और उसके बाद दबाव में माफी मांगने के बाद अब मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े का इस पर विवादित बयान आया है। उन्होंने कहा कि गोडसे पर माफी मांगने की जरूरत नहीं है।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर का गुरुवार को बीपी बढ़ गया था। इस बयान के बाद प्रज्ञा की चारों तरफ निंदा हुई थी। गुरुवार को प्रज्ञा ठाकुर बुरहानपुर के रोड शो में शामिल नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि बीपी बढ़ने से उन्होंने सारे कार्यक्रमों में शामिल होना स्थगित कर दिया है। हालांकि बाद में अपने बयान पर प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
बीएसी प्रमुख मायावती ने कहा, “पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहां के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है। उससे वहां मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?”
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला निर्वाचन आयोग ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के बयान के मामले राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंप दी है। प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था। इसी मामले से जुड़ी यह रिपोर्ट है।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खरगौन में रैली को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सलेमपुर-गोरखपुर में रैलियां करेंगे। वहीं एसपी-बीएसपी की साझा रैली चंदौली में होगी, जहां पर मायावती-अखिलेश-अजित सिंह मौजूद रहेंगे।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो करेंगी।
आखिरी चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा। 23 मई को नतीजे आएंगे।
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 May 2019, 9:30 AM IST