चुनाव आयोग ने दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के पोलिंग स्टेशन नंबर 32 के चुनाव को रद्द कर दिया है। इस पोलिंग स्टेशन पर अब 12 मई को दोबारा मतदान होगा।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
बीजेपी को भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त कहने वाले अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन है। लेकिन विवाद बढ़ने पर अब कहा है कि अगर किसी को ठेस पहुंची तो मैं क्षमा मांगती हूं।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
बीजेपी को भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त कहने वाले अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन है।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। चुनाव अधिकारी को यह रिपोर्ट कल तक सौंपनी होगी।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। राहुल गांधी पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो में उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे वाले बयान पर कहा है कि बीजेपी का इससे किनारा करना काफी नहीं है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना चाहिए।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल को चंद्रगिरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और आंध्र प्रदेश के चित्तूर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों चुनाव रद्द कर दिया था। अब वहां 19 मई को फिर से मतदान होगा।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
दिल्ली में चुनाव आयोग के साथ विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने 24 घंटे पर पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार समाप्त करने को लेकर मुलाकात की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमें चुनाव आयोग से संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पीएम मोदी की रैली में शामिल नहीं होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीएसपी समर्थकों की पिटाई कर दी है। इस मारपीट में बीएसपी के कई समर्थकों को चोट आई है। बीजेपी के कार्यकर्ता बीएसपी समर्थकों पर रैली में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे थे, जब वे रैली में नहीं शामिल हुए तो उन्हें लाठी-डंडों से पीटा।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही ‘न्याय’ योजना हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी। हम डीजल डालेंगे, चाबी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से चालू हो जाएगी। लोगों को रोजगार मिलेगा।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मोद जी, अमित शाह और बीजेपी माफी मांगें। नाथूराम गोडसे हत्यारा था, उसे देशभक्त कहना देशद्रोह है।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को दशभक्त कहने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी और अमित शाह जी की चहेती बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सच्चा देशभक्त बता पूरे देश का अपमान किया है। बीजेपी के नेता बार-बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच, रास्ते और विचारधारा पर हमले बोल रहे हैं। यह भारत के गांधीवादी मूल सिद्धांतों का तिरस्कार करने का घिनौना भाजपाई षड्यंत्र है। यह एक ऐसा अपराध है, जिसे देश कभी माफ नहीं कर सकता। देश के शहीदों, महान वीभूतियों का अपमान अब बीजेपी की संस्कृति बन गया है।”
सुरजेवाला ने कहा, “आज एक बात साफ हो गई कि बीजेपी वाले ही गोडसे के असली वंसज हैं। बीजेपी के लोग गोडसे को सच्चा देशभक्त और हेमंत करकरे जैसे शहीदों को देशद्रोही बताते हैं। हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान बीजेपी का डीएनए है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रज्ञा के बयान से आज फिर देश की आत्मा छलनी हो गई, बीजेपी का हिंसक चेहरा बेनकाब हो गया, गोडसे के वंसजों का असली चेहरा उजागर हो गया। बापू की विचारधारा पर बीजेपी ने प्रहार किया। बापू की विचारधारा पर शब्दों की गोलियां चलाई गई हैं।”
सुरजेवाला ने कहा, “प्रज्ञा ठाकुर ने 26/11 मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे जी को देशद्रोही बताया था और उनके परिवार को श्राप देने का अपराध किया था। प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी वापस लेने की बजाय, प्रज्ञा ठाकुर को दंडित करने की बजाय सीधे देश के प्रधानमंत्री ने प्रज्ञा ठाकुर का बचाव किया था।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने विपक्ष के लिए अलग और सत्ता पक्ष के लिए अलग नियम बना रखा है।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “पीएम ने कहा था कि वे खुद आपके बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराएंगे, और उन्हीं की पार्टी के अध्यक्ष ने चुनाव के बाद कहा कि वह एक एक जुमला था। क्या उनके ऊपर आप दोबारा विश्वास करेंगे?”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया है। प्रज्ञा ने कहा, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे।”
प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा, “नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोगों को खुद के भीतर देखना चाहिए, ऐसे लोगों को चुनावों में जवाब मिलेगी।”
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता और मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने कहा था, “स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम है नाथूराम गोडसे था।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
ईश्वर चंद विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने के मुद्दे पर सीएम ममता ने कहा कि हमें आपसे (पीएम मोदी) विद्यासागर की मूर्ति नहीं चाहिए, हमे 200 साल की खोई हुई विरासत लौटा दो।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मऊ में पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए ईश्वर चंद्र विद्यासागर को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने दादागीरी की और महान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। रैली में पीएम मोदी ने ऐलान किया कि बीजेपी सरकार उसी जगह पर पंचधातु की एक भव्य मूर्ति बनवाएगी। पीएम मोदी के इसी बयान पर ममता बनर्जी ने मथुरापुर की रैली में पलटवार किया।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “बीती रात हमें पता चला कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। हम नरेंद्र की सभा के बाद कोई रैली नहीं कर सकते हैं। चुनाव आयोग बीजेपी का भाई है, पहले यह एक निष्पक्ष आयोग था, अब देश में हर कोई कहता है कि चुनाव आयोग खुद को बीजेपी को बेच चुका है।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कोलकाता हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर चुनाव आयोग से मुलाकात की। बीजेपी ने आयोग से अपील की है कि फिलहाल जो भी कार्रवाई की गई है वह काफी कम है, बंगाल में लगातार हिंसा बढ़ रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि टीएमसी के गुंडे लगातार बंगाल में हमले कर रहे हैं, बीजेपी की मांग है कि टीएमसी के गुंडों को हिरासत में लिया जाए।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया के बाद उन्हें धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मायावती, अखिलेश यादव, कांग्रेस, चंद्रबाबू नायडू का धन्यवाद। चुनाव आयोग का पक्षपाती कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है। जनता इसका सही जवाब देगी।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
बीजेपी और टीएमसी में तनातनी के बीच आज पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल के मथुरापुर और दमदम में चुनावी सभा है। इस बीच यूपी के मऊ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि आज शाम को मेरी रैली है, देखते हैं, दीदी होने देती हैं या नहीं।
पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी यूपी और बिहार के लोगों को बाहरी बता रही हैं। उन्होंने कहा, “यूपी में सभा के बाद मैं आज एक बार फिर बंगाल जाने वाला हूं. बंगाल की मुख्यमंत्री 130 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से चुने गए प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “मोदीलाई' नया शब्द है जो पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है। अब तो ‘मोदी झूठ’ के नाम से एक वेबाइट भी है, जिस पर 'मोदीलाई' का संग्रह है।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “ऐसा लगता है कि चुनाव आचार संहिता अब मोदी जी की चुनाव प्रचार संहिता बन गई है। चुनाव आयोग आज अपनी विश्वनीयता खो चुका है। जिस प्रकार से कल शाम को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 20 घंटे तक चुनाव प्रचार को रोक दिया। वह दर्शाता है कि यह अपने आप में देश के प्रचातंत्र पर एक काला धब्बा है। इस आदेश ने संविधान के अनुच्छेद 324 की परिपाटी और संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 दोनों की परिपाटी और मान्यताओं को धूमिल किया है।”
सुरजेाला ने कहा, “ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग का यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक गिफ्ट है। ताकि वे आज शाम को होने वाली मथुरापुर और दमदम की अपनी चुनावी रैलियां कर सकें और उसके बाद आज रात 10 बजे से यह प्रतिबंध लग जाएगा। क्या कारण है कि बजाय इसके कि जिस प्रकार की गुंडागर्दी और हिंसा का नंगानाच हुआ कोलकाता में। जहां खुद अमित शाह उस रोड शो का नेतृत्व कर रहे थे। उनको सजा देने की बजाय चुनाव आयोग आज यह कह रहा है कि वह शक्तिहीन है, वह मूकदर्शक है। उसके हाथ पांव बंधे हुए हैं। उसकी आंख, नाक और कान तीनों के ऊपर पट्टियां हैं। और वह देश के संविधान को लागू करने में, प्रजातंत्र की रक्षा करने में, प्रजातंत्र की बहाली में, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने में पूरी तरह से असक्षम है। क्या आज मोदी और शाह जी ने चुनाव आयोग की निर्भीकता और निष्पक्षता पर जबरन कब्जा कर लिया है?”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के बाद चुनाव आयोग द्वारा 16 मई की रात को ही चुनाव प्रचार पर रोक लगाने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस से बात की । इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 16 मई की रात से बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है, क्योंकि आज शाम को मथुरापुर और दमदम में पीएम मोदी दो रैलियां हैं।
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कोलकाता हिंसा पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मयावती ने कहा, “अमित शाह और उनके नेता ममता बनर्जी को टारगेट कर रहे हैं। ऐसा नियोजित तरीके से किया जा रहा है। यह बेहद खतरनाक प्रचलन है। यही देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।”
मायावती ने आगे कहा, “चुनाव आयोग ने आज रात 10 बजे से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक इसलिए लगाई गई, क्योंकि पीएम मोदी की आज दिन में दो रैलियां हैं। अगर उन्हें रोक लगानी थी तो आज सुबह से क्यों नहीं लगाई। यह अनुचित है और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के बाद चुनाव आयोग द्वारा 16 मई की रात को ही चुनाव प्रचार पर रोक लगाने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि सभी पार्टियों के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई, लेकिन पीएम मोदी को रैली की इजाजत दी है।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र के इतिहास में आज काला दिन है। पश्चिम बंगाल पर चुनाव आयोग के आदेश में अनुच्छेद 14 और 21 के अंतर्गत जरूरी प्रक्रिया का अनुपालन नहीं हुआ है, और आयोग ने सबको समान अवसर देने के संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन भी नहीं किया। यह संविधान के साथ किया अक्षम्य विश्वासघात है।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में 11 शिकायतें की हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीजेपी द्वारा हिंसा की गई और अमित शाह द्वारा धमकाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मोदी जी को 16 मई को रैलियों की इजाजत दी गई और दूसरे सभी लोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया। कभी एक स्वतंत्र संवैधानिक इकाई रही संस्था में शर्मनाक गिरावट है।”
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 May 2019, 9:41 AM IST