देश

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: ’84 पर पित्रोदा जी ने जो कुछ कहा, वह सही नहीं था, उन्हें माफी मांगनी चाहिए- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 1984 के बारे में सैम पित्रोदा ने जो कुछ कहा वह  सही नहीं था और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने इस संदर्भ में एक विस्तृत फेसबुक पोस्ट लिखी है

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

’84 पर पित्रोदा जी ने जो कुछ कहा, वह सही नहीं था, उन्हें माफी मांगनी चाहिए- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 1984 के बारे में सैम पित्रोदा ने जो कुछ कहा वह  सही नहीं था और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने इस संदर्भ में एक विस्तृत फेसबुक पोस्ट लिखी है

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

जेड प्लस और वाई प्लस सुरक्षा वाले बीजेपी नेता बक्से में नोट भर भर कर ला रहे हैं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर चुनाव में बेशुमार पैसा खर्च करने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि कैसे इतना पैसा हवाला के जरिए यहां से वहां पहुंचाया जा रहा है? उन्होंने कहा है कि कल ही बीजेपी के एक नेता के पास से करोड़ो रुपए मिले हैं। ममता ने कहा कि आज भी बीजेपी के जेड प्लस और वाई प्लस सुरक्षा वाले नेता बक्से में नोट भर भर कर ला रहे हैं।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

23 मई को देश में ऐसी आंधी आएगी कि नरेंद्र मोदी की सरकार उड़ जाएगी: राहुल गांधी

चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में तूफान आने वाला है। 23 मई को देश में ऐसी आंधी आएगी कि नरेंद्र मोदी की सरकार उड़ जाएगी। उन्‍होंने आगे कहा कि पांच साल में चौकीदार ने देश का बड़ा नुकसान किया। नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी को राफेल सहित अन्‍य मुद्दों पर बहस की चुनौती भी दी।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

राहुल गांधी ने कहा कि खुद को चौकीदार बता रहे मोदी ने अनिल अंबानी, विजय माल्‍या, नीरव मोदी, महुल चौकसी जैसों का भला किया। राहुल गांधी ने अपनी न्‍याय योजना की भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि जैसे चंडीगढ़ शहर प्‍लानिंग के त‍हत बनाया गया, उसी तरह हमने गरीबों को सहायता देने की योजना बनाई है।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा- मुझे दुख है मेरे बयान को गलत तरीके से देखा गया

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 84 दंगों को लेकर दिए अपने बयान पर कहा, “जो बयान मैंने दिया उसे पूरी तरह तोड़ मरोड़कर पेश किया गया क्‍योंकि मेरी हिंदी ठीक नहीं है। मेरे कहने का मतलब था जो हुआ वो बुरा हुआ, मैं अपने दिमाग में 'बुरा' का अनुवाद नहीं कर पाया।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

1984 दंगा मामला: सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस ने कहा- ये पार्टी के विचार नहीं

1984 में सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी किया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम 1984 के दंगा पीड़ितों के लिए न्याय की तलाश का समर्थन करते हैं। सैम पित्रोदा सहित इसके विपरीत किसी भी व्यक्ति द्वारा की गई कोई भी टिप्पणी से कांग्रेस पार्टी राय नहीं रखती है।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

कांग्रेस ने कहा कि हमारा मानना है कि 1984 के दंगों के पीड़ितों को न्याय दिया जाना चाहिए, साथ ही 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों को भी।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

पश्चिम बंगला के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने भारती घोष मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी

पश्चिम बंगला के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से सीज की गई नगदी के मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

मोदी सरकार ने सरकारी मशीनरी का किया दुरूपयोग, चुनाव आयोग करे कार्रवाई: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के साथ सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंगवी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने आचार संहित की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। मोदी सरकार ने बेशर्मी, खुलेपन से बार-बार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया है और आगे भी इस में लगे हुई है।

सिंघवी ने कहा, “वाणिज्य मंत्रालय की अधिकारी द्वारा वाणिज्य मंत्रालय और उससे जुड़े अलग-अलग सरकारी विभागों और महकमों में एक ईमेल भेजी गई। ईमेल में कहा गया कि सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के बारे में इनपुट दीजिए।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “आदर्श आचर संहिता लगने के काफी बाद 28 मार्च, 2019 को वाणिज्य मंत्रालय की महिल अधिकारी आस्था गोरोवर, जोकि सीनियर इनवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने ने 130 लोगों के नाम पर ईमेल और सूचना भेजी। इमेल में उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया विजन डॉक्यूमेंट का के बारे में जानकारी दें। यह घोषणापत्र में जाना है।”

सिंघवी ने कहा कि अगर सरकारी अधिकारी आस्था गोरोवर जो सरकारी महकमों से सूचाना मांगती हैं और कहती हैं कि यह घोषणापत्र में जाना है। एक सरकारी अधिकारी का ऐसा करना सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि इस मामले में चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करे।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

बीजेपी महिलाओं द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को बर्दाश्त क्यों नहीं कर रही, समझ से परे: केजरीवाल

नरेंद्र मोदी ने अपने गुरु आडवाणी जी को दो चांटे मारे: राहुल गांधी

हिमचाल प्रदेश के उना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कबड्डी का मैच चल रहा है, एक तरफ कांग्रेस की टीम और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की टीम। राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां और वीरभद्र जी को लेकर आया, क्योंकि वो गुरु की तरह हैं, हिमाचल प्रदेश में कई बार वे मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की टीम है। कबड्डी का मैच चल रहा था, नरेद्र मोदी जी ने अपने ही कोच आडवाणी जी को दो चांटे मारे और बोले की तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है अब।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी ने पहले कोच को चांटे मारे फिर उनकी टीम के गडकरी जी, अरुण जेटली जी, सुषमा स्वराज जी ने कहा कि कांग्रेस के पाले अकेले मत चले जाना। मोदी जी ने कहा कैसे नहीं जाऊंगा, तुम लोगों की क्या जरूरत है मैं तो जा रहा हूं। नहीं माने कांग्रेस की टीम में घुस पड़े। हमारी टीम ने नरेंद्र मोदी को पकड़ लिया। अब नरेंद्र मोदी जी हमारे पाले में हैं। अब नरेंद्र मोदी जी हमारे हाथ में हैं, अभ नहीं निकल सकते। अब बस नरेंद्र मोदी जी कबड्डी...कबड्डी...कबड्डी बोल रहे हैं। 10 से 15 सेकेंड चलेगा और फिर शांत हो जाएंगे, सांस टूट जाएगी।”

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलिप पाण्डेय के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रोड शो किया

उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोकसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलिप पाण्डेय के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बुराड़ी में रोड शो किया। इस रोड शो में दिलिप पाण्डेय समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- 15 लाख और रोजगार बीजेपी के चुनावी जुमले

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है, आज सिर्फ किसानों को 1 दिन में 2 रुपये की मदद दी जा रही है।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में 5 करोड़ रोजगार कम हुए हैं। पिछले 5 सालों में युवाओं को रोजगार नहीं मिला,15 लाख रोजगार बीजेपी का चुनावी जुमला है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो गरीबों का भविष्य चमकेगा।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

पश्चिम बंगाल: छठे चरण के मतदान से पहले मेदिनीपुर में मर्च करते सीआरपीएफ के जवान

आम आदमी पार्टी की आतिशी पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग, बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर की शिकायत

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर अपमानजनक पर्चा बांटने का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने इस मामले में दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से करेंगी।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

छठे चरण के मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में बूथों पर 8 सीआरपीएफ जवानों की होगी तैनाती

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल में होने वाले मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में सभी बूथों पर सीआरपीएफ के 8 जवानों की तैनाती की जाएगी। 12 मई को छठे चरण का मतदान होगा।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

बीजपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से नगदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग डीएम से रिपोर्ट मांगा

पश्चिम बंगाल: बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से नगदी बरामद, पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर तहसील के पिंगला में गुरुवार रात को नाकेबंदी के दौरान ली गई तलाशी के दौरान बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से 1 लाख 13 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है। इसके बाद पुलिस ने भारती घोष को 4 घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

रमजान में 7 बजे की बजाय 5 बजे मतदान शुरू कराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 13 मई को सुनवाई

पूरा देश जानता है कि पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं: मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, “पीएम का यह आरोप कि 'महागठबंधन' जातिवादी है, बेतुका है। जो लोग जातिवाद से पीड़ित थे वे जातिवादी कैसे हो सकते हैं? पूरा देश जानता है कि वह जन्म से ओबीसी नहीं हैं, वह जातिवाद के अत्याचारों से पीड़ित नहीं है। इसलिए उन्हें 'महागठबंधन' के बारे में ऐसा झूठ नहीं बोलना चाहिए।”

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

नौसेना के युद्धपोत सुमित्रा पर अक्षय कुमार को अपने साथ ले गए थे पीएम मोदी, कांग्रेस का दावा

पीएम मोदी पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत सुमित्रा पर अभिनेता और कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ ले जाने का दावा किया गया है। कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम से जुड़ी दिव्या स्पंदना ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंती को टैग कर पूछा, “यह ठीक था? आप कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ आईएनएस सुमित्रा पर ले गए।” स्पंदना ने हैशटैग के साथ कहा, “सबसे बड़ा झूठा मोदी।”

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

प्रधानमंत्री को इतना झूठ कौन बताता है: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “श्री नरेंद्र मोदी का एक और झूठ पकड़ा गया। नौसेना के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि श्री राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का उपयोग आधिकारिक यात्रा पर ही किया था।”

चिदंबरम ने आगे लिखा, “मैं उत्सुक हूं यह जानने के लिए कि प्रधानमंत्री को ये झूठ कौन बताता है? पीएम तथ्यों की जांच किए बिना झूठ क्यों बोलते हैं?”

कांग्रेस के नेता ने कहा, “यदि पीएम को यूपीए सरकार के दौरान सीमा पार कार्रवाई के सबूत नहीं मिले, तो इसका मतलब है कि जानकारी उनसे छुपाई जा रही है। आप उन जनरल से बात क्यों नहीं करते, जिन्होंने कहा "यह पहली बार नहीं है और यह आखिरी बार भी नहीं है?”

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

पीएम मोदी को टाइम्स मैगजीन ने बताया भारत को बांटने वाला शख्स, मैगजीन के कवर पर छापी तस्वीर

लोकसभा चुनाव के बीच अमेरिका की मशहूर टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी को भारत को बांटने वाला शख्स बताया है। मैगजीन ने पीएम मोदी की कवर पेज पर फोटो छापी है। मैगजीन में बताया गया है कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में माहौल में सांप्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश की। पीएम मोदी के कवर वाली यह पत्रिका 20 मई, 2019 को जारी की जाएगी। इससे पहले टाइम ने अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है।

मैगजी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में माहौल में सांप्रदायिक जहर घोलने की कोशिश की। हिंदू-मुस्लिम के बीच अलगाव की भावना पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और नेहरूवादी और समाजवादी जैसी विचारधाओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत को कांग्रेस मुक्त देश बनाएंगे।

टाइम मैगजीन की रिपोर्ट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तारीफ की गई है। मैगजीन में बताया गया है कि 1947 में ब्रिटिश इंडिया दो हिस्सों में बंटा और पाकिस्तान का जन्म हुआ। लेकिन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़े भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने फैसला किया कि भारत सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं, बल्कि हर धर्म के लोगों के लिए यहां जगह होगी। उस वक्त हिंदुस्तान में 35 लाख मुसलमान थे और आज 17 करोड़ मुसलमान हैं।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

पीएम मोदी तीन और अमित शाह दो रैलियों को आज करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी हरियाणा के रोहतक, हिमाचल प्रदेश के मंडी, पंजाब के होशियारपुर में वे चुनाव जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। हरियाणा के हिसार और चरखी में उनकी जनसभा है।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

राहुल गांधी की आज उना और चंडीगढ़ में रैली, प्रियंका गांधी यूपी में 4 सभाओं को करेंगी संबोधित

छठे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के उना और चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगी। वे सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर और भदोही में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 May 2019, 9:51 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया