भारतीय राजनीति में फिल्मी सितारों को लाने की शुरुआत कांग्रेस पार्टी द्वारा की गयी थी। इसके बाद देश की तमाम पार्टियां और राजनितिक दल इस ट्रेंड के पीछे चल दिए। अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, वैयजंती माला, विनोद खन्ना और परेश रावल जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियों के राजनीति में आने के बाद, देश के राजनीतिक समीकरणों में एक बड़ा बदलाव आया। 17 वीं लोकसभा के लिए चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में देश की सभी पार्टियां जोर शोर के साथ फिल्मी सितारों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे रही हैं। आइये जानते हैं कि इस बार किस-किस पार्टी ने कौन-कौन से फिल्मी सितारों को मैदान में उतारा है।
Published: undefined
राज बब्बर
Published: undefined
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष राज बब्बर ने साल 1989 में जनता दल के जरिये राजनीति में कदम रखने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। समाजवादी पार्टी में तीन बार लोकसभा सांसद रहने के बाद साल 2006 में इंहोने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और 2008 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। 2009 में हुए लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए मुलायम सिंह यादव की बहु डिंपल यादव को हरा कर फिर से सांसद बने। आगामी लोकसभा चुनाव में राज बब्बर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
Published: undefined
शत्रुघ्न सिन्हा
Published: undefined
बिहार की पटना साहिब सीट पर 2009 और 2014 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनने वाले शत्रु बीजेपी सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। लंबे समय से पार्टी और उनके विचारों में मतभेद होने के कारण इस बार बीजेपी ने शत्रु का टिकट काट दिया है। सूत्रों के मुताबिक शत्रु जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं और बिहार की पटना साहिब सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं।
Published: undefined
जयाप्रदा
Published: undefined
साल 1994 में टीडीपी से अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत करने के बाद जयाप्रदा ने बाद में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थीं। दो बार लोकसभा सांसद रहने के बाद जया ने साल 2014 में आरएलडी के टिकट पर बिजनौर सीट से लोकसभा का इलेक्शन लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थमा है और वे उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।
Published: undefined
हेमा मालिनी
Published: undefined
भारतीय जनता पार्टी हेमा मालिनी को राजनीति में लेकर आई थी। साल 2003 से 2009 तक राज्य सभा सांसद रहने के बाद हेमा को पार्टी ने साल 2011 में बीजेपी का जनरल सेक्रेटरी बनाया था। साल 2014 में बीजेपी की मथुरा सीट से इलेक्शन लड़ने के बाद आरएलडी के जयंत चौधरी को हराया था। फिलहाल मथुरा सीट से ही हेमा एक बार फिर से चुनाव लड़ने जा रही हैं।
Published: undefined
गौतम गंभीर
Published: undefined
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के लोकसभा में चुनाव लाड़े जाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बीजेपी की प्रत्याशियों की सूची में गंभीर का नाम नहीं है। हालांकि पार्टी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर के नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे।
Published: undefined
रवि किशन
Published: undefined
साल 2014 में कांग्रेस के टिकट से उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बाद रवि किशन ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इस बार रवि किशन ने जौनपुर से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। हालांकि पार्टी की तरफ से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
Published: undefined
उर्मिला मातोंडकर
Published: undefined
बॉलीवुड की ‘रंगीली गर्ल’ उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में उर्मिला ने पार्टी का दामन थाम लिया है। हालांकि उनके चुनाव लड़ने को लेकर अभी पार्टी ने कोई घोषणा नहीं की है।
Published: undefined
दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
Published: undefined
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। हालांकि रवि किशन की ही तरह अभी निरहुआ को टिकट दिए जाने को लेकर किसी भी तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined