उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक तरफ जहां एंबुलेंस नहीं मिलने से सैकड़ों मरीजों की जान चली जाती है, उसी योगी सरकार में अस्पताल के एक कार्यक्रम के लिए एंबुलेंस से शराब मंगवाने का मामला सामने आया है। यह मामला मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का है। मेडिकल कॉलेज में 1992 बैच के डॉक्टर्स के लिए सिल्वर जुबली कार्यक्रम रखा गया था। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में अस्पताल के अंदर मनोरंजन के लिए रशियन डांसर ने डांस किया। यही नहीं अस्पताल की एंबुलेंस में भरकर शराब भी मंगवाई गई, और फिर अस्पताल में खुले आसमान के नीचे जमकर जाम छलकाए गए। खबर जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो मेरठ से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया।
Published: undefined
मामले की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के कलेक्टर, सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लताड़ लगाई। सीएमओ राजकुमार ने मीडिया से बताया कि उन्हें खबर मिली है कि अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में रशियन डांसर को बुलाया गया था, और इस दौरान एंबुलेंस में भरकर शराब मंगाई गई थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह बेहद गलत है। सीएमओ ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Published: undefined
यूपी में इसी साल कई जगहों पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से कई मरीजों की जान गई है। यहां कुछ घटनाओं का जिक्र किया जा रहा है:
28 जून 2017: मिर्जापुर के सीएचसी मड़िहान में एंबुलेंस नहीं मिलने से महिला मरीज की मौत।
4 जुलाई 2017: नोएडा के सेक्टर 45 में करंट से झुलसे युवक की एंबुलेंस नहीं मिलने से मौत।
8 अगस्त 2017: मुरादाबाद में वक्त पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज की मौत।
9 अगस्त 2017: कानपुर में एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज की मौत।
20 अगस्त 2017: मैनपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं मिलने से नवजात की मौत।
23 अगस्त 2017: सोनभद्र के बैरपुर गांव में एंबुलेंस नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined