कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने भाई राहुल गांधी की तरह ही इस पहाड़ी जिले के परिवारों के साथ खड़े रहने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
Published: undefined
वायनाड की मूल निवासी और तीन बच्चों की मां सिजी के जीवन का उल्लेख करते हुए प्रियंका ने कहा कि महिला को राहुल गांधी कैथांगू परियोजना से लाभ मिला, जिसे सांसद निधि से तब वित्तपोषित किया गया था, जब उनके भाई ने पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।
Published: undefined
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि तीन बच्चों की मां और उनके परिवार के पास अब एक घर है, ‘‘जो उन्हें वह सुविधा और स्थिरता प्रदान करता है, जिसकी वे लंबे समय से कामना कर रहे थे।’’
Published: undefined
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘सिजी की कहानी साहस और दृढ़ संकल्प की कहानी है। मुक्कम की निवासी और तीन बच्चों की साहसी एकल मां सिजी ने अथक परिश्रम करके अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित, प्यार भरी जगह बनायी है। इन बच्चों में दो दिव्यांग हैं।’’
Published: undefined
उन्होंने बयान में कहा, ‘‘सिजी का जीवन मुझे उस दृढ़ता की याद दिलाता है जो वायनाड में कई परिवारों को परिभाषित करती है। मैं उनके जैसे परिवारों के साथ खड़े रहने और हर व्यक्ति को समर्थन और एकजुटता महसूस कराने के वास्ते राहुल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’
Published: undefined
इस उपचुनाव से प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में प्रवेश कर रही हैं। इस उपचुनाव में प्रियंका गांधी के मुकाबले वाम लोकतांत्रिक गठबंधन (एलडीएफ) नेता एवं पूर्व विधायक सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नव्या हरिदास चुनाव मैदान में हैं। हरिदास कोझिकोड निगम की दो बार पार्षद रह चुकी हैं।
Published: undefined
हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में वायनाड और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों से जीत दर्ज करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी जिसके बाद वायनाड के लिए उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। उपचुनाव 13 नवंबर को होगा।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined