मुंबई के पोवई, चेंबुर, चकाला और गोरेगांव इलाकों में गैस लीक की खबर को राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (आरसीएफ) ने अफवाह करार दिया है। आरसीएफ ने बयान जारी कर कहा कि कुछ लोगों ने आरसीएफ की ट्रॉम्बे इकाई में गैस रिसाव का दावा किया है, लेकिन वास्तव में आरसीएफ के किसी भी संयंत्र में गैस रिसाव की कोई घटना नहीं हुई है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
गोवा में 37 वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरी तरह से चरमरा चुके हीरा कारोबार को भी जीएसटी में राहत का ऐलान किया है। इसके तहत सरकार नेहीरा उद्योग से जुड़ी सेवाओं पर जीएसटी दर को 5% से घटाकर 1.5% करने का निर्णय लिया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
भारतीय तटरक्षक दल ने कार निकोबार द्वीप समूह के पास भारतीय जल सीमा में घुसे म्यांमार के एक जहाज को पकड़ा है। तटरक्षक दल के जहाज राजवीर द्वारा हवा और समुद्र में चलाए गए एक अभियान में संदिग्ध जहाज को 6 चालक दल के सदस्यों के साथ पकड़ा गया है। आगे की जांच के लिए इस जहाज को पोर्ट ब्लेयर में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
केंद्र सरकार ने पंजाब के तरनतारन में 5 सितंबर को हुए धमाके की जांच एनआईए से कराने की पंजाबर सरकार की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। पंजाब सरकार ने धमाके के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव और आरोपियों के पाक समर्थित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस से संदिग्ध लिंक को देखते हुए एनआईए से जांच की सिफारिश की थी।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
गोवा में 37 वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि स्लाइड फास्टनर पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया गया, मरीन फ्यूल पर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया। भारत में तैयार नहीं होने वाले कुछ खास डिफेंस गुड्स पर जीएसटी में छूट मिलेगी। भारत में होने वाले अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए फीफा के सप्लाई किए जाने वाले गुड्स और सर्विस में जीएसटी में छूट मिलेग।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून में शराब पीने से 6 लोगों की मौत की घटना के मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कहा कि हम अभी भी आईटीएफ (अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ) की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि हमें यह पता चले कि वह वास्तविक स्थान कहां है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने जम्मू में आगामी नवरात्र और दशहरा त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सेना, सीएपीएफ, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में संदिग्ध वस्तु मिली है। पुलिस ने कहा, “नेपाल सेना और नेपाल पुलिस मौके पर हैं। इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि संदिग्ध वस्तु बम है या कुछ और”
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
मोदी सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस से बात की। उन्होंने मोदी सरकार भारत के लिए एक आर्थिक और राजनीतिक आपदा बन गई है। तेजी से बढ़ता आर्थिक संकट बीजेपी निर्मित आर्थिक अराजकता में बदल रहा है।
केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा, “सावन के अंधे की कहावत मोदी सरकार के लिए सच साबित हो रही है। अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है। फैक्ट्रियां डूब रही हैं और सरकार कह रह है कि सबकुछ ठीक है। लेकिन हकीकत यह है कि सबकुछ गलत है, सत्ता में बैठे नेताओं को कुछ नजर नहीं आ रहा है। तेजी से फैला भीजेपी निर्मित आर्थिक आराजकता से लोग परेशान हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री देश की अर्थव्यवस्था को नौसिखियों की तरह चला रहे हैं। बीजेपी सरकार द्वारा ताजा ऐलान यह एक ऐसा फैसला जो सेंकेक्स को बचाने के लिए लिया गया है। इस फैसले में कोई दूरदृष्टि नहीं है। पीएम मोदी और वित्त मंत्री दोनों ही नौसिखिया हैं।”
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अग्निमित्र ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ गुरुवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में धक्का-मुक्की हुई थी।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने आज कश्मीर घाटी में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों उनके साथ थे।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एनडीआरएफ की एक टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया। 23 सितंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
आंध्र प्रदेश एसीबी ने कडप्पा जिले के आरटीओ में छापा मारा 15 लोगों को गिरफ्तार किया, जो आरटीओ अधिकारियों के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। आरटीओ कर्मचारियों और एजेंटों से 90,310 रुपये जब्त किए गए।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
चिन्मयानंद की गिरफ्तारी में हुई देरी को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने ट्वीट क लिखा, ‘अब जब चिन्मयानंद ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है, तो सवाल उठता है कि आखिर उसको इतने दिन तक गिरफ्तारी से बचाने का काम किसके इशारे पर हुआ? आखिर किसके इशारे और सरंक्षण में चिन्मयानंद को कानून से परे जाकर छूट दी गई थी?’
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघल ने यहां जारी मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। हरियाणा के अमित ने शुक्रवार को 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबिसोनोव को 3-2 से हराया। शनिवार को होने वाले फाइनल में अमित का सामना रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले शाखोबिदीन जोइरोव से होगा। अमित विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “हमने BJP नेताओं के साथ सिस्टमैटिक तरीके से बातचीत की है। मुझे उम्मीद है कि एक या दो दिन में हम फैसला कर लेंगे।”
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शेयर बाजार में उछाल के लिए प्रधानमंत्री कुछ भी करने को तैयार हैं, वो भी तब जब उनका #HowdyIndianEconomy का उत्सव चल रहा है। राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में अमेरिका में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम को भी आड़े हाथों लिया राहुल ने लिखा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनिया का सबसे महंगा इवेंट होने वाला है। राहुल गांधी ने लिखा कि लेकिन कोई भी इवेंट इस सच्चाई को छुपा नहीं सकता है, जहां हाउडी मोदी जैसा कार्यक्रम भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर गया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
कांग्रेस ने मोदी सरकार के कॉरपोरेट टैक्स घटाने के फैसले पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि कई आपत्तियों के बाद भी 2019 के बजट में कॉरपोरेट टैक्स को बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया और आज वित्त मंत्री को इस फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा। और अब पीएम इस फैसले पर अपनी पीछ थपथपा रहे हैं और इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि सिर्फ एक ही चीज ऐतिहासिक है और वो है एक संपन्न अर्थव्यवस्था को नष्ट कर उसकी जिम्मेदारी लेने से भागना।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
पंजाब के तिबरा गांव के निवासी विपिन को सुरक्षा बलों ने कैंटोनमेंट क्षेत्र और निर्माणाधीन करतारपुर कॉरिडोर की तस्वीरें पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
शाहजहांपुर यौन शोषण केस में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का कहना है कि चिन्मयानंद ने पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाने में अपनी गलती स्वीकार की है। चिन्मयानंद ने कहा कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
पश्चिम बंगाल के हल्दिया पेट्रोकैमिकल्स के नाफ्था क्रैकर यूनिट में आग लग जाने की वजह से 10 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के मुद्दे पर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
कर्नाटक के शिवमोग्गा में भारतीय छात्र संघ (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बेरोजगारी और संकट के खिलाफ प्रदर्शन किए। इन कार्यकर्ताओं ने शिवमोग्गा एक बस स्टैंड पर फल बेचा और जूते पॉलिश किए।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार की सुबह निजी यात्री बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई है और 37 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से आठ की हालत गंभीर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरपाटन थाना क्षेत्र में हिनौता से अमरपाटन आ रही यात्री बस तिराही गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज श्रीनगर जाएंगे। वो अगले दो दिनों में बारामूला और दूसरे जिलों का दौरा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर को उन्हें श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और जम्मू का दौरा करने की अनुमति दी थी।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोग बैजलुर रहमान और अबू बक्कर सिद्दीकी को दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 करोड़ की हेरोइन जब्त किया गया है। ये एक ट्रक में छुपा कर हेरोइन ले जा रहे थे। दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार को कजाकिस्तान में चल रहे विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। सुशील को पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अजरबाइजान के खादजिमुराद गधजियेव के खिलाफ 9-11 से हार झेलनी पड़ी। विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में गधजियेव कांस्य पदक जीत चुके हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को बीजेपी नेता चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘BJP सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती। ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को बीजेपी नेता चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा। जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे।’
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
शाहजहांपुर यौन शोषण केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
मुंबई में एक चार मंजिला इमरात गिर गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर मुंबई फायर ब्रिगेड के 7 वाहन पहुंच गए हैं और राहत और बचावदल भी वहां पहुंच चुके हैं। किसी भी व्यक्ति के इमारत में फंसे होने की खबर नहीं है। बिल्डिंग को पहले ही खाली कराया जा चुका था। यह चार मंजिला इमारत लोकमान्य तिलक रोड पर पुलिस बिल्डिंग के सामने स्थित है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में पायल तडवी और रोहित वेमुला की मांओं ने कॉलेजों में जातिगत भेदभाव को लेकर जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके चार हफ्ते में जवाब मांगा है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
आर्टिकल 370 से जुड़ी याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। 370 हटाने के बाद नाबालिगों को हिरासत में रखने के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। एक हफ्ते में यह रिपोर्ट देनी है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
बता दें कि पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता इनाक्षी गांगुली की तरफ से आरोप लगाया गया था कि इस समय जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट तक पहुंचने में दिक्कत है। तब CJI ने कहा था कि ये आरोप बेहद गंभीर है। इस बारे में कोर्ट ने जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से रिपोर्ट मांगी थी।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
MAT यानी मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स खत्म कर दिया गया है। दरअसल, यह टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है जो मुनाफा कमाती हैं। लेकिन रियायतों की वजह से इन पर टैक्स की देनदारी कम होती है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 115JB के तहत MAT लगता है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी लागू होगी। कंपनियों को अब बिना छूट के 22 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स देना होगा। सरचार्ज के साथ टैक्स की प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हम घरेलू कंपनियों के लिए और नई घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट कर की दरों को कम करने का प्रस्ताव देते हैं। निवेश करने वाली कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा।मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटेगा।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
शाहजहांपुर केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से ही गिरफ्तार किया। अब उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जिला अस्पताल में भारी फोर्स तैनात है। बता दें कि सोमवार को पीड़ित छात्रा का 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज करवाया गया था। उसके बाद से ही पीड़िता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने और उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रही थी। पीड़िता ने बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ़्तारी न होने की सूरत में आत्मदाह की धमकी भी दी थी।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि, राजधानी की गलियों में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी गई। इसके बाद कई एंबुलेंस में लोगों को अस्पताल लेकर जाते हुए देखा गया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में गुरुवार देर रात गोलीबारी हुई है। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि, राजधानी की गलियों में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी गई। इसके बाद कई एंबुलेंस में लोगों को अस्पताल लेकर जाते हुए देखा गया है।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
मोदी सरकार द्वारा LIC के पैसे को घाटे वाली कंपनियों में लगाने को लेकर कांग्रसे महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत में LIC भरोसे का दूसरा नाम है। आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए LIC में लगाते हैं। लेकिन BJP सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए LIC का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगा रही है। ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है।’
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को एकबार फिर मुहंकी खानी पड़ी है। इस बार उसे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान जेनेवा में 42वें UNHRC सत्र के दौरान कश्मीर पर प्रस्ताव लाने में नाकाम रहा है क्योंकि इसके लिए उसे डेडलाइन खत्म होने तक जरूरी समर्थन नहीं मिला। बता दें कि प्रस्ताव लाने के लिए डेडलाइन 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) तक थी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के कश्मीर पर प्रस्ताव को अधिकतर देशों ने साथ देने से मना कर दिया। यहां तक कि उसे 57 सदस्यों वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ कोओपरेशन (OIC) के देशों का भी समर्थन नहीं मिला।
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Sep 2019, 8:36 AM IST