चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव को सोमवार से पहले किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं है। शनिवार को उन्हें यह अनुमति नहीं मिली और रविवार को भी नहीं है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को शनिवार को रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया था, जिसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। यूं तो लालू यादव पहले भी जेल जा चुके हैं, लेकिन शनिवार को जेल जाने के बाद उनकी पहली रात बेचैनी में कटी।
सूत्रों का कहना है कि लालू यादव शनिवार से उपवास पर थे, और उन्होंने रविवार सुबह जेल के गार्डन में चाय और बिस्किट से अपना उपवास तोड़ा।
लालू यादव को सोमवार से सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक लोगों से मिलने की इजाजत होगी, तभी वे अपने परिवार और पार्टी नेताओँ से मिल सकेंगे।
चारा घोटाले में अदालत ने एक और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined