कांग्रेस-जीडएस गठबंधन कर्नाटक में एक स्थाई सरकार देगा और सरकार की औपचारिकताओं को आखिरी रूप दिया जा रहा है। यह बात सोमवार को दिल्ली में कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कही। कुमारस्वामी ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
Published: 21 May 2018, 8:25 PM IST
इससे पहले उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती से मिलकर उन्हें शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। कुमारस्वामी 23 मई (बुधवार) को बेंग्लुरु में शपथ लेंगे।
Published: 21 May 2018, 8:25 PM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर 23 मई को शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली पहुंचे और बीएसपी अध्यक्ष मायावती से मिले। उन्होंने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से भी फोन पर बात की और उन्हें शपथग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
Published: 21 May 2018, 8:25 PM IST
बाद में कुमारस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी के के वेणुगोपाल, जेडीएस प्रवक्ता दानिश अली भी शामिल हुए। कुमारस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को औपचारिक तौर पर शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके साथ डिप्टी सीएम या कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे, उन्होंने बताया कि इस विषय पर मंगलवार को बेंग्लुरु में अहम बैठक होगी, जिसमें इन सारी औपचारिकताओं पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा।
Published: 21 May 2018, 8:25 PM IST
जानकारी के मुताबिक कुमारस्वामी के शपथ समारोह में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत कुल 22 दल हिस्सा लेंगे।
Published: 21 May 2018, 8:25 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 May 2018, 8:25 PM IST