देश

राज्यसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में दरार, कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद समर्थकों ने पार्टी कार्यालय से हटाया टेंट

आम आदमी पार्टी में एक बार फिर से घमासान देखने को मिल रहा है। कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने के लिए समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में जमकर हंगामा किया और पार्टी कार्यालय पर टेंट लगा लिया था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  पार्टी कार्यालय पर कुमार विश्वास के समर्थकों का हंगामा (फाइल फोटो)

22 दिसंबर को राज्यसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी में एक बार फिर से घमासान देखने को मिल रहा है। पार्टी के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास के समर्थक उन्हें राज्यसभा में भेजना चाहते है। इसक लिए समर्थकों ने 28 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में जमकर हंगामा किया और पार्टी कार्यालय में तंबू गाड़ कर बैठ गए और आधे कार्यालय पर अपना कब्जा कर लिया।

समर्थकों के विद्रोह को देखते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “ मैंने आप सब से हमेशा कहा है, पहले देश, फिर दल और फिर व्यक्ति। आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, मूल्यों के समर्थन और पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें, मेरे हित-अहित के लिए नहीं। याद रखिए अभिमन्यू के वध में भी उसकी विजय है।” आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश बताया है।

Published: undefined

कुमार विश्वास इससे पहले भी राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर कर चुके है, लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक किसी प्रत्याशी को लेकर फैसला नहीं किया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीतने के बाद से ही स्थिति स्पष्ट हो गई थी कि आम आदमी पार्टी तीन उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेज सकती है।

इससे पहले कुमार विश्वास को अजमेर से भी लोकसभा उपचुनाव लड़ाने की मांग उठी थी। उसके बाद आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने कहा, “आम आदमी पार्टी राजस्थान के कुछ कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय के कुछ भ्रामक लोगों के षड्यंत्र के प्रभाव में आ रहे हैं। अजमेर लोकसभा से कुमार विश्वास की उम्मीदवारी की सूचना गलत है। राजस्थान की धरती पर यहीं का कार्यकर्ता लड़ेगा। कुमार विश्वास समय पर यहां प्रचार करें और चुनाव जितवाएं यह खुशी की बात होगी।”

राज्‍यसभा के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 5 जनवरी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया