देश

‘लाभ के फेरे’ में फंसी ‘आप’ को अपनों का ताना, विपक्षी पार्टियों का मिला सहारा

लाभ के पद के फेरे में फंसी आम आदमी पार्टी को जहां कुछ विपक्षी पार्टियों का साथ मिला है, तो वहीं उसे अपनों के तानों का भी सामना करना पड़ रहा है। कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

लाभ के पद के फेरे में फंसी आम आदमी पार्टी को जहां कुछ विपक्षी पार्टियों का साथ मिला है, तो वहीं उसे अपनों के तानों का भी सामना करना पड़ रहा है। पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “पार्टी के 20 विधायकों पर की गई कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने पहले कुछ सुझाव दिए थे, लेकिन मुझे बताया गया था कि किसी की नियुक्ति करना सीएम का प्राथमिक अधिकार है, इसलिए मैं शांत रहा।” कुमार विश्वास राज्य सभा में नहीं भेजे जाने की वजह से पार्टी से नाराज चल रहे हैं।

Published: undefined

जहां कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा तो वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों और नेताओं का आम आदमी पार्टी को समर्थन भी मिला है। तृणमूल कांग्रेस, सीपीआईएम, शिवसेना और शरद यादव ने ‘आप’ का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, “चुनाव आयोग का फैसला सवालों के घेरे में है। जब इस तरह के मामले आते हैं, तब चुनाव आयोग पर सवाल उठता है। इसके लिए खुद आयोग जिम्मेदार है।”

Published: undefined

शरद यादव ने इस मुद्दे पर कहा, “आम आदमी पार्टी के विधायकों की सदस्यता रद्द करना अलोकतांत्रिक है, क्योंकि उनका पक्ष सुना ही नहीं गया, यह न्याय के खिलाफ है।” शरद यादव ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

माकपा ने ‘आप’ के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य घोषित करने की चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति से की गई सिफारिश को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा, “हम चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध करते हैं।” उन्होंने कहा कि विधायकों की सदस्यता के खिलाफ चुनाव आयोग का फैसला अलोकतांत्रिक है और इस फैसले से स्वायत्त, स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था के तौर पर चुनाव आयोग की विश्वसनीयता नहीं बढ़ेगी।

Published: undefined

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग के फैसले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक बदले के लिए संवैधानिक संस्था का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘आप’ के विधायकों को चुनाव आयोग की ओर से अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया।

Published: undefined

पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता अयोग्य घोषित करने की सिफारिश के बीच दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले से पार्टी को गहरा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह फैसला असंवैधानिक है। सिसोदिया ने कहा कि औपचारिक हस्ताक्षर से पहले विधायक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया