लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह के कांग्रेस के खाते बंद किए गए, उसे लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कई सवाल उठाए हैं। खड़गे ने बुधवार को बताया कि पार्टी धन की कमी का सामना कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बैंक खातों में लोगों द्वारा दान दिया गया पैसा रखा गया था, उसे बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने फ्रीज कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे ही नहीं होंगे फिर यह चुनाव निष्पक्ष कैसे रह जाएगा।
Published: undefined
मल्लिकार्जुन खड़ने ने कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का खाता बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे 200 से 300 करोड़ रुपए अगर रोक दिए जाएंगे फिर हम चुनाव कैसे लड़ पाएंगे। खड़गे के मुताबिक कांग्रेस के चार खाते हैं, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, दिल्ली और एआईसीसी। उन्होंने कहा कि, "अगर सभी खाते बंद हो गए हैं.. तो क्या यह निष्पक्ष चुनाव है?"
Published: undefined
बता दें कि कांग्रेस के सभी खाते आईटी विभाग ने फ्रीज कर दिए हैं। यूथ कांग्रेस के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं। इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस से 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है। साल 2018-19 के इनकम टैक्स फाइलिंग को आधार बनाकर आईटी विभाग की ओर से करोड़ों रुपये की मांग की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined