कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी वायनाड लैंडस्लाइड के शिकार 100 से ज्यादा परिवारों को घर बनाकर देगी। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार तक पीड़ितों की परेशानियों को पहुंचाऊंगा। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को केरल के वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने लैंडस्लाइड्स पीड़ितों से मुलाकात की और साथ ही उन्हें हरसंभव मदद करने का वादा किया। इस हादसे में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं और 200 अन्य अभी भी लापता हैं।
Published: undefined
राहुल और प्रियंका ने आज प्रशासन और पंचायत के साथ बैठक की और ताजा हालात का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मैं कल से ही यहां हूं। जैसा कि मैंने कल कहा था, यह एक भयानक त्रासदी है। हम कल घटनास्थल पर गए थे। हम शिविरों में गए, हमने वहां की स्थिति का आकलन किया।"
उन्होंने कहा, "आज हमने प्रशासन और पंचायत के साथ बैठक की। उन्होंने हमें हताहतों की संख्या, क्षतिग्रस्त हुए घरों की संख्या और उनकी रणनीति के बारे में जानकारी दी। हमने कहा है कि हम हर संभव तरीके से मदद करने के लिए यहां हैं।"
वायनाड के पूर्व सांसद ने आगे कहा कि हमारा तत्काल ध्यान बचाव, राहत और पुनर्वास प्रयासों पर है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के लिए 100 से ज्यादा घर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "केरल ने एक क्षेत्र में इस तरह की त्रासदी नहीं देखी है, और मैं इसे दिल्ली में और यहाँ के मुख्यमंत्री के साथ भी उठाने जा रहा हूं। वायनाड में आई आपदा एक अलग स्तर की त्रासदी है और इसे अलग तरह से देखा जाना चाहिए।"
Published: undefined
बता दें कि वायनाड के भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है। इस बीच मृतकों की संख्या बढ़ गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, वर्तमान में मरने वालों की संख्या 308 है।
Published: undefined
बचावकर्मियों की 40 टीम भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के 6 जोन अट्टामाला और आरणमाला, मुंडक्कई, पुंचिरिमट्टम,वेल्लारीमाला गांव, जीवीएचएसएस वेल्लारीमाला में पीड़ितों की तलाश करेंगी। बचावकर्मियों की टीम में सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) , डीएसजी, तटरक्षक बल, नौसेना और एमईजी के कर्मियों के साथ-साथ तीन स्थानीय लोग और वन विभाग का कर्मचारी शामिल होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined