देश

केजरीवाल की गिरफ्तारी प्रतिशोध की राजनीति, जयराम रमेश बोले- इससे ‘इंडिया’ गठबंधन और एकजुट होगा

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बौखलाए हुए हैं तथा विपक्ष को पटरी से उतारने और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश 

 कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को ‘प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरह के कदम से ‘इंडिया’ गठबंधन और एकजुट होगा क्योंकि यह गठबंधन नहीं, बल्कि ‘जनबंधन’ है।

Published: undefined

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बौखलाए हुए हैं तथा विपक्ष को पटरी से उतारने और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने बृहस्पतिवार रात को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने केजरीवाल को अदालत में पेश किया और 10 दिन की उनकी हिरासत का अनुरोध किया।

Published: undefined

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह प्रतिशोध की राजनीति है, उत्पीड़न की राजनीति है। यह बिल्कुल साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बौखलाए हुए हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन बहुत मजबूत गठबंधन है। यह सिर्फ गठबंधन नहीं, बल्कि जनबंधन है।’’

Published: undefined

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह बिल्कुल साफ हो गया है कि इस चुनाव में जनादेश हमें ही मिलने वाला है इसलिए उन्होंने पहले झारखंड के मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) को गिरफ्तार किया और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री (केजरीवाल) को गिरफ्तार किया है और कई नेताओं के पीछे आयकर, सीबीआई और ईडी को छोड़ दिया है। यह सब प्रधानमंत्री की मानसिकता को दर्शाता है।’’

Published: undefined

रमेश ने आरोप लगाया कि यह सब विपक्ष को पटरी से उतारने और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है।

उनके मुताबिक, ‘‘कांग्रेस और विपक्ष की पार्टियां बेरोजगारी महंगाई, आर्थिक विषमता और सामाजिक ध्रुवीकरण जैसे मुद्दे उठा रहे हैं। इनसे ध्यान भटकाने के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं, ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल हो रहा है। यह सब सिर्फ ‘हैडलाइन मैनेजमेंट’ है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined