कठुआ सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही ताकतों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखा हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा, “ऐसी जघन्य हिंसा के अपराधियों को कोई कैसे बचा सकता है? कठुआ में आसिफा के साथ जो हुआ वह मानवता के प्रति एक अपराध है।”
Published: undefined
जनवरी में कठुआ के रासना गांव में बाकरवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में मुख्य आरोपी सांजी राम समेत 8 लोग आरोपी हैं। सांजी राम पर प्रमुख साक्ष्य मिटाने के लिए एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही समेत स्थानीय पुलिस को रिश्वत देने का भी आरोप है।
जांच में पता चला कि बच्ची को अगवा कर एक मंदिर में रखा गया था। उसे नशीली दवा पिलाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया। गांव के बाहर बाकरवाल समुदाय में भय पैदा करने के मकसद से आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी गुरुवार को कहा कि इस मामले में इंसाफ के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। महबूबा ने ट्वीट कर कहा, "कुछ लोगों के एक समूह के गैर-जिम्मेदाराना कार्यो और बयानों से कानून के रास्ते में कोई अड़चन नहीं आएगी। उचित कार्रवाई की जा रही है। मामले में तेजी से जांच आगे बढ़ रही है, इंसाफ होगा।"
इसे लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा मामले में की जा रही कार्रवाई का जम्मू बार एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined