कर्नाटक में शक्ति परिक्षण को लेकर बीजेपी विधायकों के रात भर धरना देने के दौरान विधायक प्रभु चौहान बिस्तर और तकिये के साथ सदन में पहुंचे।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी को कल यानि शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक विधानसभा में बहुमत पेश करने के लिए चिट्ठी लिखी है
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल ने कहा, ‘ मैं किसी निजी काम से चेन्नई गया था, जहां मुझे छाती में दर्द कि शिकायत हुई। मैं इलाज के लिए अस्पताल में गया जहं डॉक्टर की सलाह पर मैं मुंबई चला गया और यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गया। जैसे ही ठीक होता हूं, मैं तुरंत बैंगलुरू वापस लौट जाऊंगा।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक बीजेपी चीफ बीएस येदयुरप्पा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जेडीएस और कांग्रेस पार्टी के विधायक शक्ति परीक्षण में देरी करा रहे हैं।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने विधायक श्रीमंत पाटिल के अपहरण को लेकर बैंगलुरू पुलिस को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बीजेपी के विधायक लक्षमण साउदी पर उनके विधायक के अपहरण का आरोप लगाया है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
सदन को दिनभर के लिए स्थगित किए जाने के बाद राज्य विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायक मौजूद है। बीजेपी नेता येदियुरप्पा और बीजेपी विधायकों ने रात भर 'धरना' देने का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि स्पीकर राज्यपाल के पत्र का जवाब दे और फ्लोर टेस्ट कराए।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यानी कि अब आज विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो पाएगी। वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी के सभी विधायक सदन में ही सोएंगे। जब तक विश्व मत पर फैसला नहीं हो जाता हम दिन और रात सदन में ही रहेंगे। सभी बीजेपी विधायक यहीं रहेंगे।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों द्धारा श्रीमंत पाटिल की फोटो लहराने के बाद स्थगित हुई है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कांग्रेस विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा में अपने विधायक श्रीमंत पाटिल की तस्वीरों के साथ विरोध प्रदर्शन किया, जो कि इनकंपनीडो गए थे और बाद में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती पाए गए। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी के खिलाफ डाउन डाउन के नारे भी लगाए।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कांग्रेस के एचके पाटिल ने कहा कि राज्यपाल को सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हमने देखा है कि राज्यपाल का प्रतिनिधि यहां मौजूद है, हम उस व्यक्ति का स्वागत करते हैं, लेकिन हमें इसका पता होना चाहिए था।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
बीएस येदियुरप्पा ने सदन में विश्वासमत पर आज रात 12 बजे तक वोटिंग कराने की मांग की है। फिलहाल विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा जारी है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक के राज्यपाल ने विश्वासमत पर आज ही वोटिंग कराने के लिए स्पीकर से कहा है। बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बंगलुरु में इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात की थी।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल को इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर से मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात कर अपील की है कि विश्वासमत पर वोटिंग तुरंत करवाई जाए। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार जानबूझकर वोटिंग को टाल रही है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि तस्वीर में विधायक श्रीमंत पाटिल जिस तरह से दिख रहे हैं वह नेचुरल नहीं लग रहा है। स्पीकर ने कहा कि मुझे शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो मैं डीजीपी से बात करूंगा।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
विधानसभा में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, “हमारे विधायक जहां रह रहे हैं, वहां पास में ही अस्पताल है, फिर उन्हें (विधायक श्रीमंत पाटिल) चेन्नई और फिर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया? वह स्वस्थ हैं, उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है। यह बीजेपी की साजिश है।”
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि जो विधायक अस्पताल में हैं वो बुधवार शाम तक उनके ही साथ थे। ऐसे में बीजेपी उन्हें जानबूझकर दूर कर रही है और नाटक करवा रही है। शिवकुमार ने सदन में कहा, “8 विधायक एक साथ निकले थे, उनमें से एक (श्रीमंत पाटिल) की तस्वीर मेरे हाथ में है, जो स्ट्रेचर पर लेटे हुए हैं। ये लोग कहा हैं। मैं कांग्रेस विधायकों की सुरक्षा की मांग करता हूं।”
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
एचडी देवेगौड़ा के बेटे कर्नाटक के मंत्री और एचडी रेवन्ना विश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। सदन में विश्वास प्रस्ताव पर बीएस येदियुरप्पा बोल रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार सदन में खड़े हुए। उन्होंने कहा, “एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते, विपक्ष के नेता होने के नाते, वह (बीएस येदियुरप्पा) देश को गुमराह कर रहे हैं, अदालत को गुमराह कर रहे हैं।” येदियुरप्पा के भाषण के बाद स्पीकर ने 3 बजे तक लंच के लिए सदन को स्थगित करने का फैसला लिया है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है। उन्होंने सदन में कांग्रेस नेता से कहा कि अभी भी आपके द्वारा जारी व्हिप लागू रहेगा।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इस बीच खबर है कि 19 विधायक विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं।
ये विधायक सदन में नहीं हैं:
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि सदन में जब कोई सदस्य नहीं आना चुनता है तो उन्हें उपस्थिति के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटका विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस जार है। सिद्धारमैया और जगदीश शेट्टार के बीच गरम बहस हुई है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है। जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने 'फ्लोर टेस्ट' शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
सिद्धरमैया 'फ्लोर टेस्ट' के दौरान विधानसभा में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में एक विधायक ने पार्टी को तीन बार नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लेख किया। उन्होंने इस दौरान समझाया कि बीजेपी नियमों का उल्लंघन कर रही है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
विश्वास प्रस्ताव पर बहस के बीच बागी विधायकों का बयान आया है। बागी विधायकों ने कहा कि वे अपने फैसले पर अड़े रहेंगे और इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के विधायक भिड़ गए हैं. कांग्रेस की ओर से जब सिद्धारमैया बोल रहे थे, तब बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। इस बीच डीके शिवकुमार बीच में खड़े हुए और बीजेपी विधायकों पर जमकर बरसे।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मैं पूरे देश के ध्यान में लाना चाहता हूं, कि कौन लोग हैं जो बार-बार इस सरकार को अस्थिर करने के पीछे है। उन्होंने कहा कि आज गठबंधन सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं, और हमने यथासंभव तेजी से उनका सामना करने की कोशिश की है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष गठबंधन तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चुनौतियों और बाधाओं से निपट रही है, हमें विकास के लिए एकजुट होने और काम करने की जरूरत है। कुमारस्वामी ने कहा कि बागी विधायक बीजेपी की मदद से सुप्रीम कोर्ट गए थे और, सुप्रीम कोर्ट में मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर बहस शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस वक्त सदन में बोल रहे हैं। सीएम कुमारस्वामी ने कहा, “मैं सिर्फ इसलिए सदन में नहीं आया, क्योंकि इस पर सवाल है कि मैं गठबंधन सरकार चला सकता हूं या नहीं। घटनाओं से पता चला है कि कुछ विधायकों द्वारा भी स्पीकर की भूमिका को खतरे में डाल दिया गया है।”
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक में सियासी संकट के बीच थोड़ी राहत की खबर है। बागी विधायक विधायक रामालिंगा रेड्डी ने कहा है कि उन्होंने विधानसभा से अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है और वह सीएम कुमारस्वामी द्वारा पेश किए जाने वाले विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करेंगे।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधानसभा पहुंचे। उनकी सरकार आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा विधानसभा पहुंच गए हैं। सभी बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस विधायक भी इस वक्त विधानसभा में मौजूद है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
बेंगलुरु के रमाडा होटल से बीजेपी के विधायक थोड़ी देर में विधानसभा के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें फ्लोर टेस्ट में शामिल होना है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में बेंगलुरु के रिसॉर्ट में ठहरे कांग्रेस के विधायक थोड़ी देर में विधानसभा के लिए रवाना होंगे। इस बीच रिसॉर्ट से कांग्रेस विधायक वी मुनियप्पा के गायब होने की झूठी खबर फैलाई गई थी। वी मुनियप्पा ने रिसॉर्ट पहुंचकर बताया कि वे घर खाने के लिए बाहर गए थे, किसी राजनीतिक कारण से बाहर नहीं गए थे।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
सीएम कुमारस्वामी द्वारा विश्वास प्रस्ताव पेश करने से पहले कर्नाटक विधानसभा के बाहर धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में सुक्षा बलों को तैनात किया गया है। वॉटर कैनन भी मंगाया गया है।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
इस्तीफे या अयोग्यता के बाद:
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
सीएम कुमारस्वामी द्वारा विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने से पहले निर्दलीय विधायक नागेश बेंगलुरु पहुंच गए हैं।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट के मद्देनजर कांग्रेस ने डीके शिवकुमार, दिनेश गुंडु राव और बीके हरिप्रसाद को विधानसभा के हर दरवाजे पर नजर रखने के लिए कहा है। जाहिर है सदन के दरवाजों से ही विधायक विधानसभा में दाखिल होंगे। इस दौरान विधायकों के साथ बीजेपी कोई खेल न करे इस पर इन तीनों लोगों की नजर रहेगी।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
कर्नाटक में करीब 12 दिनों से जारी सियासी संकट आज खत्म हो सकता है। राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज सुबह 11 बजे विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। फ्लोर टेस्ट में संख्या बल के आधार पर कुमारस्वामी सरकार के भविष्य का फैसला हो जाएगा।
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Jul 2019, 9:02 AM IST